तीन दिवसीय पाँचवी झारखण्ड इमेजिंग एक्सपो का हुआ समापन,राज्य के खेलकूद और कला संस्कृति मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू हुए शामिल।
तीन दिवसीय पाँचवी झारखण्ड इमेजिंग एक्सपो का हुआ समापन,राज्य के खेलकूद और कला संस्कृति मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू हुए शामिल।

रांची:रांची के हरिवंश टाना भगत इंडोर स्टेडियम मे चल रहे तीन दिवसीय पाँचवी झारखण्ड इमेजिंग एक्सपो का आज समापन हो गया.. समापन के मौके पर राज्य के खेलकूद और कला संस्कृति मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने फोटोग्राफरों का हौसला बढ़ाया।तीन दिनों तक चले इस एक्सपो मे रांची के शहरियों को कैमरे का कमाल देखने को मिला। .. फोटोग्राफरों की बेहतरीन फोटोग्राफी और आधुनिक संसाधन के इस्तेमाल से लोगों ने खूबसूरती को कैमरे मे कैद होते देखा। .. तीन दिन का यह एक्सपो लोगों के लिए यादगार बन गया.
मौके पर राज्य के खेलकूद और कला संस्कृति मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने फोटोग्राफरों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि राज्य सरकार जल्द ही पर्यटन और कला संस्कृति को दुनिया तक पहुँचाने वाले फोटोग्राफरों को सुचिबद्ध करेंगी, .. और उनके बेहतरीन फोटो को प्रोमोट करेंगी… वही कला संस्कृति मंत्री ने कहा कि झारखंड की खूबसूरती को दर्शाने का सशक्त माध्यम फोटोग्राफी ही है.