धनबाद में बाइक चोर गिरोह का हुआ खुलासा 4 की हुई गिरफ्तारी।
धनबाद में बाइक चोर गिरोह का हुआ खुलासा 4 की हुई गिरफ्तारी।

धनबाद:बाइक चोर गिरोह विभिन्न थाना क्षेत्र में बड़ी चालाकी से बाइक चोरी कर फरार हो जा रहे हैं। बाइक मालिक का जरा ध्यान हटते ही गिरोह के लोग बाइक गायब कर देते हैं, जो पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई थी। तोपचांची पुलिस 4 अप्रैल को वाहन जांच के लिए एनएच 19 पर तैनात थी। जांच के दौरान गिरोह के 4 सदस्य पुलिस के हत्थे चढ़ गया। इन लोगों ने पुलिस को बताया कि वे बाइक चोरी करके उन्हें कम दामों पर बेच देते थे, पुलिस ने इस गिरोह का खुलासा करते हुए 4 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार लोगों के पास से पांच बाइक भी बरामद की गई है।