The weather is changing in Jharkhand, now the havoc of cold is decreasing, know what is the condition of the changing weather.

झारखंड में बदल रहा है मौसम अब ठंड का कहर कम हो रहा है जाने क्या है बदलते मौसम का हाल 

झारखंड में बदल रहा है मौसम अब ठंड का कहर कम हो रहा है जाने क्या है बदलते मौसम का हाल 

The weather is changing in Jharkhand, now the havoc of cold is decreasing, know what is the condition of the changing weather.
The weather is changing in Jharkhand, now the havoc of cold is decreasing, know what is the condition of the changing weather.

रांची: झारखंड में इन दिनों मौसम को लेकर काफी बदलाव देखा जा रहा है। मौसम में हो रहे अचानक बदलाव के कारण लोगों को अब गर्मी का एहसास हो रहा है। सर्दियों के मौसम में आमतौर पर ठंड का माहौल होता है वही इस बार तापमान सामान्य से 5 डिग्री तक बढ़ चुका है। मौसम के बदलते तापमान के कारण दिन में गर्मी और सुबह में हल्की ठंड बनी हुई है। रविवार को रांची का न्यूनतम तापमान 15.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से लगभग चार डिग्री अधिक है। आमतौर पर फरवरी के पहले सप्ताह में रांची का न्यूनतम तापमान 10-11 डिग्री सेल्सियस के आसपास होता है वही अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है जो सामान्य से चार डिग्री अधिक है। चाईबासा और जमशेदपुर का तापमान रविवार को 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया गया यह तापमान सामान्य से 5-6 डिग्री तक अधिक है। दोनों शहरों का न्यूनतम तापमान भी 19 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा वहीं सरायकीला में तो अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया जो की बहुत ही असामान्य है।

The weather is changing in Jharkhand, now the havoc of cold is decreasing, know what is the condition of the changing weather.

मौसम विभाग के मुताबिक अगले 5 दिनों तक तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा। रांची का न्यूनतम तापमान 14 -15 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। वहीं मंगलवार और बुधवार को राजधानी रांची और आसपास के इलाकों में हल्के बादल छाए रह सकते है इसके साथ यह कहा जा सकता है कि अगले कुछ दिनों तक राजधानी रांची और उसके आसपास के इलाकों में सुबह के समय थोड़ी ठंड और दोपहर में गर्मी का तापमान बना रह सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via