खस्सी चोरी करते पकड़े गए युवक को भीड़ ने कान पकड़ कर उठक बैठक कराया.
जामताड़ा : जामताड़ा के तीन युवक खस्सी चोरी करने के दौरान पकड़े गए और उन्हें भीड़ ने कान पकड़ कर उठक बैठक कराया। ईदगाह मोड़ के पास दूधानी घटना की है। जमताड़ा के तीनों युवक देवघर जिले के पिपरा मोड़ से एक खस्सी ले कर मोटरसाइकिल से भाग रहे थे।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!बाइक में पेट्रोल खत्म होने के कारण इन्हें दुधनी मोड़ के पास ग्रामीणों ने पकड़ लिया। ग्रामीणों ने पकड़े गए युवकों को एक पेड़ में बांध दिया तथा कान पकड़ कर उठक बैठक कराया। ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। बाद में इसकी सूचना पुलिस को दी गई।
जामताड़ा, कार्तिक सिंह





