बुढ़मू में बे मौसम आंधी-पानी के आने से काफी तबाही, कई घरों का अल्बेस्टर गिरा।
बुढ़मू में बे मौसम आंधी-पानी के आने से काफी तबाही, कई घरों का अल्बेस्टर गिरा।


रिपोर्ट: आशीष प्रसाद।
बुढ़मू : बुढ़मू प्रखंड क्षेत्र में मंगलवार को दिन में 2 बजे के लगभग आए भीषण आंधी-तूफान व मूसलाधार बारिश से जहां फसल को भारी नुकसान तो हुआ ही है, इसके साथ साथ एक बुढ़मू महुवाखुरा निवासी फिरोज आलम, पिता खुर्शीद आलम का घर का छत तेज हवा आंधी से उड़ गया, जिससे लाखों रुपए की क्षति होने का अनुमान लगाया जा रहा है।
बे मौसम आई बारिश ने किसानों के अरमानों पर पानी फेर कर रख दिया है. खेत में लगे पत्ता गोभी, फूल गोभी भी गर्मी और पानी के आने से खराब हो जा रहा है, वहीं बड़े पैमाने पर पेड़-पौधा गिर जाने के कारण बिजली की आपूर्ति बाधित हो गई है, जिसको समय के साथ ही बिजली आपूर्ति कर दिया गया।







