IMG 20250506 WA0097

बुढ़मू में बे मौसम आंधी-पानी के आने से काफी तबाही, कई घरों का अल्बेस्टर गिरा।

बुढ़मू में बे मौसम आंधी-पानी के आने से काफी तबाही, कई घरों का अल्बेस्टर गिरा।

IMG 20250506 WA0096
There was a lot of destruction due to untimely storm and water in Budhmu, the alabaster of many houses fell.

IMG 20250506 WA0092

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

रिपोर्ट: आशीष प्रसाद।

बुढ़मू : बुढ़मू प्रखंड क्षेत्र में मंगलवार को दिन में 2 बजे के लगभग आए भीषण आंधी-तूफान व मूसलाधार बारिश से जहां फसल को भारी नुकसान तो हुआ ही है, इसके साथ साथ एक बुढ़मू महुवाखुरा निवासी फिरोज आलम, पिता खुर्शीद आलम का घर का छत तेज हवा आंधी से उड़ गया, जिससे लाखों रुपए की क्षति होने का अनुमान लगाया जा रहा है।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्यपाल से की मुलाकात, मुख्यमंत्री ने विदेश भ्रमण के दौरान औद्योगिक निवेश के लिए किए गए प्रयासों के बारे में राज्यपाल को कराया अवगत

बे मौसम आई बारिश ने किसानों के अरमानों पर पानी फेर कर रख दिया है. खेत में लगे पत्ता गोभी, फूल गोभी भी गर्मी और पानी के आने से खराब हो जा रहा है, वहीं बड़े पैमाने पर पेड़-पौधा गिर जाने के कारण बिजली की आपूर्ति बाधित हो गई है, जिसको समय के साथ ही बिजली आपूर्ति कर दिया गया।

Share via
Send this to a friend