रैपिड एंटीजन टेस्ट के लिए आंगनबाड़ी, सेविका, सहिया को दिया गया प्रशिक्षण.
गढ़वा : कोरोना संक्रमण का कहर शहर से गांव की तरफ बढ़ता जा रहा है इसे रोकने हेतु आज प्रखंड विकास पदाधिकारी गढ़वा की अध्यक्षता में प्रखंड के सभागार में शनिवार को सभी आंगनवाड़ी, सेविका, सहिया को रैपिड एंटीजन टेस्ट के लिए आवश्यक प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान उन्हें स्वाव लेने, उसे वफर सलूशन में डालकर उसकी तकनीकी से अवगत कराया गया। पूरी सावधानी से स्वाव सैंपल लेने, फॉर्मेट भरने के तरीकों के जांच करने किस प्रकार रैपिड एंटीजन टेस्ट से तुरंत रिजल्ट प्राप्त होगा इसकी जानकारी दी गई।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!रैपिड एंटीजेन माध्यम से कोरोना वायरस के विधि सहित इस दौरान बरती जाने वाली सावधानी, जांच करने एवं कीट को केमिकल से मिलान करने नेगेटिव तथा पॉजिटिव की पहचान करने से अवगत कराया गया। प्रशिक्षण में यह भी बताया गया कि सुरक्षा को पहनने वाले चीजों का एक बार उपयोग करने के बाद सुरक्षा के दृष्टि से इसे आग से नष्ट कर देना है। मौके पर जांच करने का डेमो दिखा कर आगनबाड़ी, सेविका सहिया से भी जांच का अभ्यास कराया गया।
गढ़वा, वी के पांडे







