Screenshot 2024 0811 125126

टीएसपीसी एरिया कमांडर हरेंद्र के घर पहुंची चतरा पुलिस, पोस्टर चस्पाकर की सरेंडर की अपील

ढोल-नगाड़े बजाते टीएसपीसी एरिया कमांडर हरेंद्र के घर पहुंची चतरा पुलिस, पोस्टर चस्पाकर की सरेंडर की अपील*

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

*आदिम जनजाति के पिता पुत्र व दो पुलिस जवान का हत्यारा हैं हरेंद्र गंझू*

चतरा पुलिस ने नक्सली संगठन टीएसपीसी के खिलाफ विशेष अभियान शुरू किया है. पिछले कुछ दिनों में टीएसपीसी नक्सलियों की बढ़ी सक्रियता के कारण पुलिस ने संगठन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. इस अभियान में उन नक्सलियों की पहचान की गई है जो वांछित हैं और उनके इशारे पर क्षेत्र में अपराध बढ़े हैं, जिसमें देवरिया गांव सदर थाना क्षेत्र निवासी एरिया कमांडर हरेंद्र गंझू के खिलाफ चतरा में दर्जनों नक्सली मामले दर्ज हैं और वह पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. संगठन के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान की शुरुआत एरिया कमांडर के घर पर इश्तेहार चिपका कर की गई है. देवरिया गांव में पुलिस ढोल बजाते हुए कुख्यात नक्सली के गांव पहुंची और उसके घर पर इश्तेहार चस्पा किया.पुलिस ने की सरेंडर करने की अपील मौके पर पुलिस ने नक्सली के परिजनों से कहा कि वे उससे एक महीने के भीतर सरेंडर करने को कहें, क्योंकि सरकार की सरेंडर नीति के तहत उसे और उसके परिजनों को लाभ मिलेगा, नहीं तो इस बार उन्हें पुलिस कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा. पुलिस ने नक्सली के परिजनों और ग्रामीणों से अपील की है कि वे क्षेत्र के सभी नक्सलियों और खासकर टीएसपीसी दस्ते से जुड़े लोगों को मुख्यधारा में शामिल होने को कहें, अन्यथा उन्हें मार दिया जाएगा.

डीएसपी संदीप सुमन ने बताया कि टीएसपीसी संगठन के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है.अभियान के दौरान पुलिस ने चतरा के सदर थाना में दर्ज कांड संख्या के सिलसिले में सदर थाना के देवरिया गांव में टीएसपीसी एरिया सब कमांडर हरेंद्र गंझु के घर पर ढोल नगाड़े बजाए और इश्तेहार चस्पा किया.उन्होंने बताया कि बीते 7 फरवरी 2024 को अफीम की फसल नष्ट कर लौट रही पुलिस गाड़ी पर अचानक गोली बारी दो पुलिस जवान का शाहिद हो गए थे। जिसमें हरेंद्र गंझू अपने दस्ते के साथ घटना को अंजाम दिया था। साथ ही प्रतापपुर थाना क्षेत्र के हेंदिया कला गांव में निवास करने वाले दो आदिम जनजाति के दो पिता पुत्र को भी सिर में गोली मारकर व कुल्हाड़ी के सिर काटकर उनकी हत्या कर दिया था। आगे उन्होंने बताया कि विकास योजनाओं में निर्माण के दौरान ठेकेदार से लेवी वसूली के लिए आतंक पैदा करने को लेकर फलोरी मशीन सहित अन्य निर्माण में लगे उपकरणों पर उसने आग लगाई थी. डीएसपी संदीप सुमन ने बताया कि पुलिस ने अब तक टीएसपीसी संगठन और खासकर लंबू दस्ते के दर्जन से अधिक नक्सलियों को गिरफ्तार किया है।

Share via
Send this to a friend