मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम अंतर्गत दो दिवसीय शिविर आयोजित.
लातेहार, मो० अरबाज.
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!लातेहार : लातेहार मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम अंतर्गत जिले के सभी बूथों पर मतदाताओं का नाम जोड़ने को लेकर दो दिवसीय शिविर आयोजित की गई। शिविर के सफल क्रियान्वयन को लेकर उप निर्वाचन पदाधिकारी बंधन लांग चंदवा पहुंचकर नए मतदाताओं के नाम जोड़ने एवं त्रुटिपूर्ण मतदाता पहचान पत्र को सुधारने के कार्य की जानकारी ली। निरीक्षण के क्रम में श्री लांग, बूथ संख्या 312,317, 318,319, 320 एवं 345 बूथ पर पहुंचे एवं संक्षिप्त पुनरीक्षण के हो रहे कार्य का निरीक्षण किया एवं उपस्थित बीएलओ को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य का उद्देश्य है 1 जनवरी 2021 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले एक भी मतदाता छूटे नहीं। उन्होंने जिलावासियों से मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के तहत 28 एवं 29 नवंबर,5 एवं 6 दिसंबर को मतदान केन्द्रों पर पहुंच कर अपना नाम जोड़ने या नाम में किसी प्रकार की त्रृटि हो तो उसे सुधारवाने की अपील की। उन्होने बताया कि मतदाता सूची संक्षिप्त विशेष पुनरीक्षण-2021 के तहत 16 नंवंबर से 15 दिसंबर तक अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत वैसे मतदाता जिनकी उम्र, 1 जनवरी 2021 को 18 वर्ष हो जाएगी उनका मतदाता सूची में नाम अंकित किया जा रहा है।



