Screenshot 2020 10 18 21 38 50 90 resize 5

रिश्ते को कंलकित करते हुए चाचा ने किया तीन वर्ष की भतीजी के साथ दुष्कर्म का प्रयास

शंभू कुमार सिंह/ संजय

सिमडेगा जलडेगा थाना क्षेत्र के सावनाजारा उदीटोली गांव में रिश्ते को कंलकित करते हुए चाचा द्वारा अपनी तीन वर्षीय भतीजी के साथ दुष्कर्म करने के प्रयास करने का मामला प्रकाश में आया है।
जानकारी के अनुसार पीडिता बच्ची के माता पिता बच्ची को घर में उसकी बुढी दादी के पास छोडकर कोनमेरला बाजार गए थे। बच्ची के माता ने बताया कि शाम में जब वे बाजार से वापस घर लौटे तो बच्ची ने उन्हे रोते हुए बताया कि मोहन इंदवार चाचा उसे अपने घर ले गया और घर में गलत कार्य करने का प्रयास करते हुए अमानवीय व्यवहार किया। इसके बाद पिडीत बच्ची के माता पिता थाना पहुंचे और मामले की जानकारी देते हुए न्याय की गुहार लगाई।
मामले में पुलिस कप्तान डाॅ शम्स तब्रेज ने बताया कि पोस्को एक्ट के तहत केस दर्ज हो गया है। आरोपी फरार है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी कर रही है। आरोपी जल्द पकड़ा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via