Screenshot 2024 10 16 18 15 01

केंदीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल पहुंचे धनबाद, राज्य सरकार पर जमकर साधन निशान।

मईया सम्मान योजना के नाम पर फंड का हो सकता है डायवर्सन ! डबल इंजन की सरकार बनने से होता है विकास:अर्जुन राम मेघवाल

Screenshot 2024 10 16 18 15 01 101 com.whatsapp copy 1230x720
Union Law Minister Arjun Ram Meghwal

धनबाद:केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल बुधवार को धनबाद दौरे पर पहुंचे है इस दौरान बीजेपी महानगर प्रबुद्ध सम्मेलन के कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे वही केंदीय मंत्री हीरापुर स्थित अग्रसेन भवन में पत्रकारों से मुखातिब हुए वहीं प्रेस वार्ता को संबोधन करते हुए उन्होंने झारखंड सरकार के महत्वाकांक्षी योजना मईया सम्मान योजना को कटघरे में खड़ा करते हुए आशंका जताया हैं की योजना के नाम पर फंड डायवर्सन किया जा सकता जा रहा है, हमारी सरकार आने पर गोगो दीदी योजना के लिए फंड की अलग से व्यवस्वथा करेगे तभी योजना को लायेगे साथ हीं उन्होंने धनबाद कोयला चोरी मामला को भी गंभीरता से लिया और कहा है कि झारखंड में डबल इंजन की सरकार आती है तो कोयला चोरी पर रोक लगेगी साथ ही उन्होंने आउटसोर्सिंग के जरिए हो रहे हैं, प्रदूषण पर भी रोक लगाने की बात कही है . वही केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि झारखंड में डबल इंजन की सरकार आने पर विकास के कार्यों में तेजी लाने की बात कहा है साथी उन्होंने कहा है कि कोयला उत्पादन में बढ़ोतरी होगी साथ ही केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने डेवलपमेंट और अच्छा गवर्नमेंट को भाजपा का चुनावी एजेंडा बताया है ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via