20251226 203220

रांची में विहिप-बजरंग दल का विरोध प्रदर्शन, बांग्लादेश में हिंदू युवक की हत्या पर जताया आक्रोश

रांची : विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और बजरंग दल रांची महानगर के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को बांग्लादेश में हिंदू युवक दीपू चंद्र दास की नृशंस हत्या के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया गया। सैकड़ों कार्यकर्ता और समर्थक तुपुदाना दुर्गा मंदिर परिसर में एकत्र हुए और वहां से जुलूस के रूप में नारे लगाते हुए तुपुदाना चौक तक मार्च निकाला।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

प्रदर्शनकारियों ने “मोहम्मद युनूस मुर्दाबाद”, “बांग्लादेश मुर्दाबाद”, “बांग्लादेशी हिंदुओं तुम संघर्ष करो-हम तुम्हारे साथ हैं” और “हत्यारों को मौत की सजा दो” जैसे नारे लगाए। तुपुदाना चौक पर बांग्लादेश के अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद युनूस का पुतला दहन किया गया, जिससे हिंदू समाज का आक्रोश स्पष्ट रूप से व्यक्त हुआ।

प्रदर्शन का नेतृत्व विहिप-बजरंग दल रांची महानगर ने किया। मौके पर मौजूद वक्ताओं ने कहा कि बांग्लादेश में दीपू चंद्र दास की चौराहे पर पीट-पीटकर हत्या और फिर शव को पेड़ से लटकाकर आग लगाने की घटना से विश्व भर का हिंदू समाज आक्रोशित है। उन्होंने इस्लामिक जिहादी आतंकवाद और अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों की कड़ी निंदा की। वक्ताओं ने जोर देकर कहा कि हिंदू समाज अब ऐसे अत्याचारों को बर्दाश्त नहीं करेगा और पूरे विश्व में रह रहे हिंदुओं की रक्षा भारत का दायित्व है।

संगठन ने भारत सरकार से मांग की कि इस घटना का करारा जवाब दिया जाए और हिंदू समाज जवाबी कार्रवाई की प्रतीक्षा कर रहा है। यदि भारत सरकार चुप रही, तो देश का हिंदू समाज घुसपैठियों को सबक सिखाने के लिए बाध्य होगा।

प्रदर्शन में बजरंग दल विभाग संयोजक अंकित सिंह, बजरंग दल बिरसा नगर सह संयोजक अभय कुमार, बजरंग दल बिरसा नगर संयोजक त्रिलोक सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल हुए।

गौरतलब है कि 18 दिसंबर को बांग्लादेश के मयमनसिंह जिले में दीपू चंद्र दास नामक हिंदू युवक की भीड़ ने कथित ईशनिंदा के आरोप में पीट-पीटकर हत्या कर दी थी और शव को आग के हवाले कर दिया था। इस घटना ने भारत सहित विश्व भर में हिंदू संगठनों में रोष पैदा किया है।

Share via
Share via