सीजफायर ऐलान के चंद घंटे बाद ही पाकिस्तान के किया उल्लंघन, श्रीनगर में सुने गए धमाके
भारत और पाकिस्तान के बीच घोषित सीजफायर के कुछ ही घंटों बाद पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (LoC) के साथ सीजफायर का उल्लंघन किया। मिली जानकारी के अनुसार पाकिस्तानी सेना ने अखनूर, राजौरी, और आरएस पुरा क्षेत्रों में भारी गोलाबारी और तोपखाने से हमले किए। श्रीनगर में भी जोरदार विस्फोटों की आवाजें सुनी गईं, और भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम ने उधमपुर में पाकिस्तानी ड्रोन को नष्ट कर दिया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इस उल्लंघन पर हैरानी जताते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, “सीजफायर का क्या हुआ? श्रीनगर में विस्फोटों की आवाजें सुनाई दीं। बता दें कि यह उल्लंघन तब हुआ जब दोनों देशों के सैन्य संचालन महानिदेशकों (DGMO) ने 5 बजे से सभी सैन्य गतिविधियों को रोकने पर सहमति जताई थी, जिसकी पुष्टि भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री और पाकिस्तान के उपप्रधानमंत्री इशाक डार ने की थी।
गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने X पर पोस्ट कर सीज फायर समझौते को अमेरिका की मध्यस्थता का परिणाम बताया था। हालांकि सीज फायर उल्लंघन की खबरों ने इस नाजुक शांति समझौते पर सवाल उठा दिए हैं।





