WhatsApp Image 2021 11 22 at 7.45.51 PM

विष्णु शर्मा मैमोरियल टी 20क्रिकेट टूर्नामेंट – दुसरा मैच- मांडू टीम को हराकर रांची रातू टीम 9 विकेट से जीता।

आकाश शर्मा / अशोक रामगढ़।
नगर प्रतिनिधि विष्णु शर्मा मैमोरियल टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट दुसरे दिन का मैच रविवार को दूसरे दिन का मैच एजे स्पोर्टिंग क्लब मांडू बनाम रातु क्रिकेटअकादमी रांची के बीच खेला गया। मुख्य अतिथि के रूप में रामगढ़ के व्यवसाई सह समाजसेवी कृष्णा प्रसाद अग्रवाल थे।खेल मैदान में उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।मैदान में उपस्थित दोनो टीमों के बीच टास उछाला गया। टॉस जीत कर मांडू टीम ने पहले बल्लेबाजी की।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

WhatsApp Image 2021 11 22 at 7.45.51 PM 1

इन्हे भी पढ़े :- रामगढ़ जिले को कोरोना टीकाकरण में द्वितीय स्थान प्राप्त करने के लिए किया गया सम्मानित -यह पुरस्कार सभी स्वास्थ्य अधिकारियों एवं कर्मियों तथा प्रशासनिक, पुलिस अधिकारियों एवं कर्मियों की कड़ी मेहनत से हुआ संभव- उपायुक्त माधवी मिश्रा
WhatsApp Image 2021 11 22 at 7.45.50 PM
मांडू टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए 18 ओवर 1 गेंद में 92 रन का टारगेट देकर रातु स्पोर्टिंग क्लब को चुनौती दी। स्कोर का पीछा करते हुए रातु क्रिकेट अकादमी की टीम ने 7 ओवर 1 गेंद में ही स्कोर पूरा कर 9 विकेट से मैच में अपनी जीत दर्ज करवाई। मुख्य अतिथि अग्रवाल के हाथों मैन ऑफ द मैच शिवम कृष्ण को ट्रॉफी देकर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया गया।मौके पर टूर्नामेंट आयोजन कमिटी के संरक्षक महेंद्र प्रजापति, अध्यक्ष महेंद्र मुंडा, रवि प्रसाद गुप्ता, प्रशिक्षक मनोज कुमार सिंह, प्रदीप शर्मा, मीडिया प्रभारी सत्यजीत चौधरी, प्रवीन कुमार सोनू, राजेंद्र नायक, धर्मेंद्र साव भोपाली, डा.पंकज भारती, रमेश करमाली, मुमताज मंसूरी आदि मंच पर मौजूद थे। रामगढ़ फोटो 5 क्रिकेट टीम के साथ मंच पर आयोजन समिति

इन्हे भी पढ़े :- कल जेपीएससी मुख्यालय में शांति पूर्ण तरीके से जुटेंगे छात्र

Share via
Send this to a friend