23.11.2021 09.40.31 Rec

पुलिस के सामने ही लोगो ने आधे घंटे में गिरा दी एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय।

चान्हो के सिलागाई में सोमवार की दोपहर दो बजे उग्र भीड़ ने एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय की पांच फीट ऊंची और 1600 मीटर लंबी चहारदीवारी गिरा दी. जानकारी के अनुसार, करीब पांच हजार की भीड़ ने 30 से 35 मिनट के भीतर इस घटना को अंजाम दिया. वहीं चार मिक्सचर मशीन और तीन पानी के टैंकर को भी केरोसिन छिड़क कर जला दिया. भीड़ हथौड़ा, साबल और अन्य हरवे- हथियारों से लैस थी. भीड़ ने निर्माण में लगी सेंटरिंग प्लाई और अन्य सामान को भी तहस-नहस कर दिया. इस मौके पर डीएसपी अनिमेष नैथानी और सीओ जफर हसनात सदल बल मौजूद थे.

इन्हे भी पढ़े :- विष्णु शर्मा मैमोरियल टी 20क्रिकेट टूर्नामेंट – दुसरा मैच- मांडू टीम को हराकर रांची रातू टीम 9 विकेट से जीता।

पुलिसकर्मियों ने शुरू में आपने स्तर, से भीड़ को रोकने का प्रयास किया, लेकिन हथौड़ा, साबल और डंडों से लैस भीड़की उग्रता को देखकर पुलिस मूकदर्शक बनी रही. भीड़ आधा घंटे तक ताडंव मचाती रही. डर के मुडमा जतराटाड़ से पहुंचे थे लोग : प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि औड़ में शामिल लोग मांडर के मुडमा जतराटांड से सिलागाई पहुंचे थे. चहारदीवारी गिराने के बाद नारेबाजी करते हुए नरकोपी की ओर चले गये. विद्यालय का निर्माण करा रही कंपनी इंडियन प्रोग्रेसिव कंस्ट्रक्शन के निदेशक उमेश पांडे का दावा है कि घटना से उन्हें लगभगढ़ाई करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.

इन्हे भी पढ़े :- रामगढ़ जिले को कोरोना टीकाकरण में द्वितीय स्थान प्राप्त करने के लिए किया गया सम्मानित -यह पुरस्कार सभी स्वास्थ्य अधिकारियों एवं कर्मियों तथा प्रशासनिक, पुलिस अधिकारियों एवं कर्मियों की कड़ी मेहनत से हुआ संभव- उपायुक्त माधवी मिश्रा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via