लोकसभा में पेश होगा वक्फ संशोधन बिल, वक्फ पर एनडीए एकजुट, विपक्ष ने बनाया खास ‘प्लान’
वक्फ संशोधन बिल आज लोकसभा में पेश किया जाएगा। केंद्र की एनडीए सरकार दोपहर 12 बजे बिल को लोकसभा में पेश करेगी। वक्फ संशोधन बिल पर आज ही वोटिंग होगी। माना जा रहा है कि मोदी सरकार अपने तीसरे कार्यकाल के सबसे अहम बिल पर आज जीत हासिल कर सकती है। हालांकि इस बिल को लेकर सदन में तीखी बहस देखने को मिल सकती है।
वक्फ संशोधन बिल पर एनडीए एकजुट
एनडीए के प्रमुख सहयोगी पार्टी जदयू, टीडीपी और एलजेपी समेत अन्य पार्टियां सरकार के साथ मजबूती से खड़ी हैं और विधेयक के समर्थन में मतदान करेंगी। सदन में सत्ता पक्ष के पास संख्या भी पर्याप्त है। ऐसे में माना जा रहा है कि विधेयक को दोनों सदनों में आसानी से पारित करा लिया जाएगा।
वक्फ बिल को लेकर विपक्षी दलों की तैयारी ?
वक्फ बिल को लेकर विपक्षी दल भी तैयार है। विपक्ष का कहना है कि वह बहस और वोटिंग में अपनी आवाज बुलंद करेंगे। लोकसभा में वक्फ बिल को लेकर काफी हंगामा होने के आसार हैं। लोकसभा में कांग्रेस के उप नेता गौरव गोगोई ने आरोप लगाया कि उनकी आवाज को सुना नहीं जा रहा। उन्होंने कहा कि विपक्षी दल चर्चा के लिए और अधिक समय आवंटित करने की मांग कर रहे थे और चाहते थे कि सदन में मणिपुर की स्थिति और मतदाता पहचान पत्र से जुड़े विवाद जैसे मुद्दों पर भी चर्चा हो।
गौरतलब है कि सरकार ने पिछले वर्ष आठ अगस्त को वक्फ संशोधन विधेयक लोकसभा में पेश किया था, लेकिन विपक्ष के विरोध के कारण इसे जगदंबिका पाल के नेतृत्व में बनी संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) के पास विचारार्थ भेज दिया गया था। वक्फ संशोधन विधेयक में जेपीसी ने राजग के सहयोगी दलों द्वारा दिए गए सुझावों को शामिल किया है।