जमीन के खातिर मारी थी गोली, पुलिस ने 4 लोगों को किया गिरफ्तार.
रांची : बीते 9 जून को शाम के वक्त एयरपोर्ट हुण्ड मार्ग में सुनील कच्छप को गोली मारकर जानलेवा हमला किया गया था। घायल अवस्था में पुलिस ने उसे रिम्स में भर्ती कराया और उसका बयान दर्ज किया। वरीय पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र कुमार झा ने सिटी एसपी सौरभ के नेतृत्व में टीम के गठन कर केस का उद्भेदन किया गया। जिसमें 4 लोगों की गिरफ्तारी की गई है। इन लोगों के पास से हथियार भी बरामद किया गया है।
गिरफ्तार युवकों में गाब्रिएल पिटर मिंज, रोहित उर्फ गुल्लु कुमार, सुनील मिंज उर्फ मन्ना, संजु मिंज सभी थाना एयरपोर्ट, के रहनेवाले है। एसएसपी सुरेंद्र झा ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया कि वादी सुनील कश्यप एवं अभियुक्त के बीच मौजा छोटा घाघरा स्थित कुल रकबा 21.5 डीसमील जमीन को लेकर पूर्व से विवाद चला आ रहा था। कांड के अभियुक्त- गाब्रिएल पिटर मिंज उक्त जमीन को किसी भी तरह अपना कब्जा करना चाहता था, परंतु वादी के कारण सफल नहीं हो पा रहे थे। इसलिए एक योजना के तहत अभियुक्त द्वारा उक्त जमीन को कब्जा करने की नियत से वादी को रास्ते से हटाने का निर्णय किये तथा गोली मारकर जानलेवा हमला किया। जिसमें वादी गंभीर रूप से जख्मी हो गये।
घटनास्थल से बरामद सामान में 7.65एम.एम का एक खोखा और छापामारी में बरामद सामानों में 7.65 एम.एम का एक पिस्टल मैग्जीन सहित जिसके बॉडी पर पीटऱो मेड इन इटली एवं दुसरे तरफ आउटो पीस्टा नंबर 71112 लिखा हुआ, मैग्जीन से 7.62 बोर का तीन जिन्दा गोली और एक नीले रंग का टीवीएस स्कूटी जेएचO1सीके -1938 जिससे घटनाकारित करने के पश्चात अभियुक्त गाब्रिएल पिटर मिंज, रोहित कुमार उर्फ गोलु के साथ फरार हुये। विक्रेता ब्रजेश चौबे एवं क्रेता गाब्रिएल पिटर मिंज के बीच मौजा छोटा घाघरा खाता नं.-51 ,53, प्लौट नं.-247,248, रकबा 11.5 डीसमील, 10 डीसमील, कुल-21.5 डीसमील का एकरारनामा पत्र ।
छापामारी दल में शामिल पुलिस पदाधिकारी में विनित कुमार सहायक पुलिस अधीक्षक हटिया,रमेश कुमार सिंह पु.नि. सह थाना प्रभारी डोरण्डा, रांची पु.अ.नि. आनन्द प्रकाश सिंह थाना प्रभारी एयरपोर्ट थाना, कुमार डोरण्डा थाना, रामचन्द्र यादव एयरपोर्ट थाना सहित कई पुलिस कर्मी शामिल थे।