20201017 203201

पत्नी और दाे बच्चाें का गला घोंटकर शव कुएं में फेंका, पांच गिरफ्तार.

Plamu, Arunish Singh.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

पलामू : राजहरा ग्राम में दहेजलाेभी शिक्षक आशीष पांडेय ने गुरुवार की रात पत्नी और दो मासूम बच्चों की गला घोंटकर हत्या कर शवाें को घर से थोड़ी दूर दो कुएं में फेंक दिया था. पुलिस काे गुमराह करने के लिए उसी रात नावाबाजार थाने में पत्नी व बच्चों की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी. हालांकि थानेदार बासुदेव मुंडा काे ग्रामीणाें से मिली गुप्त सूचना और शक के आधार पर पति और उसके माता-पिता से कड़ाई से पूछताछ की गई ताे सारा भेद खुल गया. आशीष पांडेय की निशानदेही पर शनिवार काे रजहारा गांव में एनएच-75 के किनारे उसके घर के पास कुएं में पत्नी सोनी देवी (25) और दूसरे कुएं से बेटी समृद्धि (5) और बेटा समदर्शी (3) के शवाें बरामद किया गया.

पुलिस ने तीनों शवाें को ग्रामीणों के सहयोग से कुएं से बाहर निकलवाया. मृतका का मायका पोलपोल के सिंदुरिया गांव में है, मृतका के पिता अनूप तिवारी ने दामाद आशीष पांडेय, समधी ब्रजकिशोर पांडेय, समधिन, दामाद के भाई श्रीकांत पांडेय और उसकी पत्नी के विरुद्ध दहेज हत्या का केस दर्ज किया है. आराेपी आशीष पांडेय नावाबाजार के विमला पांडेय ज्ञान निकेतन स्कूल में शिक्षक है, उसका बड़ा भाई श्रीकात पांडेय शिक्षा विभाग में संकुल साधनसेवी है. पुलिस ने आराेपी पति, सास-ससुर, जेठ-जेठानी को गिरफ्तार कर लिया है.

मृतका के पिता अनूप तिवारी ने बताया कि साल 2014 में बेटी की शादी दान दहेज देकर आशीष पांडेय से कराई थी. शादी के बाद से ही वह बेटी काे प्रताड़ित करता था, और ससुराल की जमीन-जायदाद में हिस्सा मांगता था. हम लाेगाें पर दबाव बनाने के लिए बेटी काे शारीरिक और मानसिक यातनाएं देता था जिसकी शिकायत अक्सर बेटी करती थी, लेकिन लाेकलाज के कारण पति के सारे जुल्म सह रही थी. आखिर उसने मेरी बेटी और उसके बच्चाें की हत्या कर दी

आरोपी शिक्षक आशीष पांडेय ने पुलिस के सामने अपना अपराध कबूल कर लिया है. एसडीपीओ सुरजीत कुमार ने कहा कि मामला दहेज हत्या का है. आराेपियाें काे गिरफ्तार कर लिया गया है. सभी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया जाएगा.

Share via
Share via