जंगली हाथी ने वन विभाग के दो कर्मी को कुचला. एक की मौत.
Team Drishti.
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!सरायकेला : सरायकेला में हाथियों का कहर देखनें को मिला है। उत्पात मचा रहे जंगली हाथियों को खदेड़ने पहुँची वन विभाग की टीम पर हाथियों ने ही कर दिया हमला।

ये घटना झारखण्ड के सरायकेला छतरडीह की है। बीती रात मशाल जलाकर हाथियों को भगाने की कोशिश वन विभाग की टीम कर रही थी। सहयोग स्थानीय ग्रामीण भी कर रहे थे। उसी दौरान जंगली हाथियों के झुंड ने धावा बोल दिया जिसमें वन विभाग के एक कर्मचारी हरि चरण महतो को हाथियों ने कुचल डाला, जिसकी मौके पर मौत हो गई।

इस घटना में वन विभाग की टीम समेत लगभग आधे दर्जन ग्रामीण घायल हुए। घटना के बाद आज सुबह में वन विभाग के आला अधिकारी गांव में पहुचे और हालात का जायजा लिया।





