हाई टेंशन विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आने से महिला की मौत.
पलामू : ज़िले के लेस्लीगंज थाना क्षेत्र व सतबरवा प्रखंड में खेत में घास काटने के दौरान एक महिला के 11 हज़ार वाल्ट के तार के संपर्क में आने से मौके पर ही मौत हो गई। साथ ही बिजली के तार से निकली चिंगारी से गेहूं की खड़ी फसल भी जल कर राख हो गई। घटना शुक्रवार के अपराहन 4:30 बजे करीब की है।
बताया जाता है कि रेवारातू गांव की सुमित्रा कुंवर (55) पति स्वर्गीय दशरथ यादव बोहिता-रेवारातू स्थित कोहली नदी के सिवाना पर अयूब मियां के खेत में घास काट रही थी. तभी 11 हजार वोल्ट का तार उस पर गिर गया और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटनास्थल के बगल के खेत में बिजली के तार से निकली चिंगारी के वजह से गेहूं की खड़ी फसल भी जलकर नष्ट हो गई। ग्रामीणों ने करीब 50-60 मन गेहूं जलने का अनुमान लगाया है।
मृतक के पुत्र उमेश यादव ने बताया कि मां खेत में घास काटने गई थी। इसी दौरान 11,000 वोल्ट का विद्युत प्रवाहित तार गिर गया और उसकी मौत करंट प्रवाहित तार की चपेट में आने से घटनास्थल पर हो गई। वही विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ नीलांबर पितांबरपुर थाना को सूचना दे दी गई है।
मौके पर मुखिया पति बुधन राम, रामनिवास साव, दुर्गा प्रसाद, मनोज प्रसाद, बलदेव सिंह समेत कई लोगों ने महिला के आश्रित को चार लाख मुआवजा और नौकरी देने की मांग बिजली विभाग से की है। वही सैकड़ों की संख्या में महिला- पुरुष घटनास्थल पर बैठे थे।
पलामू, अरुनिष सिंह