IMG 20210519 WA0012

पावर स्टार पवन सिंह की फ़िल्म ‘लोहा पहलवान’ का वर्ल्ड टीवी प्रीमियर 22 मई को फिलमची पर.

पावर स्टार पवन सिंह और पायस पंडित की ब्लॉक बस्टर फ़िल्म ‘लोहा पहलवान’ का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर इसी महीने की 22 तारीख यानी 22 मई को पहली बार फिलमची टीवी पर होगा. फ़िल्म ‘लोहा पहलवान’ भोजपुरी की सर्वश्रेष्ठ फ़िल्मों में गिनी जाती है. इस फिल्‍म का प्रसारण 22 मई को दोपहर 01:00 बजे फिलमची टीवी चैनल पर होगा. यह IN10 मीडिया नेटवर्क का प्रीमीयम भोजपुरी फिल्‍म चैनल है, जिस पर दर्शक 24X7 भोजपुरी फिल्‍म देख सकेंगे. यह चैनल फ्री डिश, टाटा स्‍काय, एयरटेल टीवी, डेन केबल, जीटीपीएल, दर्श, सिटी मौर्या, सिटी केबल आदि पर उपलब्‍ध है.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

गौरतलब है कि इकबाल बक्श द्वारा निर्देशित फ़िल्म ‘लोहा पहलवान’ को सिनेमाघरों में दर्शकों ने खूब पसंद किया था. इस फ़िल्म में पुलिस ऑफिसर के किरदार में पवन सिंह जबरदस्त एक्शन करते नजर आ रहे हैं. इस फिल्म का निर्माण उच्च तकनीकी के साथ हर एक पहलू पर बहुत ही बारीकी से ध्यान देकर किया गया है. इसके कुछ दृश्य बॉलीवुड के ‘दंगब’ सलमान खान की फिल्म ‘सुल्तान’ से मिलती जुलती है, जैसे कुश्ती अखाड़े का दृश्य दोनों फिल्मों में काफी सीमिलर है.

जब यह फिल्म रिलीज हुई थी, उस वक़्त इस फ़िल्म को बॉक्‍स ऑफिस पर न सिर्फ बंपर ओपनिंग मिली थी, बल्कि इसके सभी शो हाउसफूल थे. लेकिन अब इस फ़िल्म का टेलीविजन प्रीमियर हो रहा, जिसकी जानकारी फिलमची के वाइस प्रेसिडेंट- स्ट्रैटेजी- तरुण तलरेजा ने दी. तरुण ने बताया कि ‘लोहा पहलवान’ एक ऐसे पुलिस वाले की कहानी है, जो अपना कर्तव्यों को पूरी ईमानदारी के साथ करता है. जनता की सुरक्षा लिए दुश्मनों से लोहा लेता है. पब्लिक डिमांड पर हमने इस फ़िल्म का प्रसारण टेलीविजन पर करने का फैसला लिया. उम्मीद है दर्शकों का फ़िल्म को अच्छा रिस्पांस मिलेगा.

आपको बता दें कि ‘लोहा पहलवान’ के प्रस्तुतकर्ता लक्ष्मी गणपति फिल्म्स एंड निषाद और निर्माता निषाद प्रोडक्शन है। प्रोड्यूसर संजय एन निषाद व रमेश व्यास हैं। को-प्रोड्यूसर सुशील सिंह हैं। कहानी प्रकाश जैश की है। म्यूजिक छोटे बाबा का है। फ़िल्म में पवन सिंह, पयास पंडित के साथ सुशील सिंह, देव सिंह, प्रकाश जैश, दीपक सिन्हा, पुष्पक चावला, ग्लोरी मोहन्ता, सीमा सिंह जैसे दिग्गज कलाकार हैं।

Share via
Send this to a friend