Weather Forecast Update Monsoon Rain In Bihar Jharkhand Up And Heat Wave In Delhi Ncr Weather Updates इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट दिल्ली एन

झारखंड में फिर बदला मौसम का मिजाज होगी झमाझम बारिश

18 और 19 अगस्त 2024 को राज्य में बारिश को लेकर अलर्ट जारी:

IMG 20240816 WA0424 copy 750x350

*रांची* : रांची मौसम(mausam) विज्ञान केंद्र मौसम पूर्वानुमान के अनुसार एक निम्न दबाव का क्षेत्र बने रहने के असर के कारण झारखंड में भी  आने वाले दिनों में 18 और 19 अगस्त को राज्य में भारी से भारी  बारिश होने की संभावना व्यक्त की गई है…….

झारखंड के विभिन्न जिलों में पश्चिम बंगाल ( west Bengal) में हुई घटना (crime)को लेकर डॉक्टरों(doctor) ने किया कार्य बहिष्कार

रांची मौसम विज्ञान केंद्र के मौसम वैज्ञानिक ने बताया है कि 18 और 19 अगस्त को होने वाली भारी बारिश को लेकर कुछ रीजनों में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी की गई है उन्होंने बताया कि अब तक पूरे अगस्त में 290 मिलीमीटर बारिश होनी थी जो अब तक हो चुकी है अब जो भी बारिश होगी वह एक्सेस बारिश होगी और वह जून जुलाई माह के डिफिशिएंसी को कवर करने में हेल्प करेगा.1 जून से 16 अगस्त तक अब तक वर्षा पात नार्मल रेंज में है अब तक का वास्तविक वर्षा पात 581 मिलीमीटर है जबकि इस अवधि का सामान्य वर्षा पात 668 मिलीमीटर है विचलन माइनस 13% है….

झारखंड के विभिन्न जिलों में पश्चिम बंगाल ( west Bengal) में हुई घटना (crime)को लेकर डॉक्टरों(doctor) ने किया कार्य बहिष्कार, इसे भी पढ़ें

15 जिलों में नॉरमल रेनफॉल चल रहा है और 9जिलों मे डिफिशिएंट है इन नौ जिलों में चार जिले पाकुड़ चतरा,देवघर,लोहरदगा मैं ज्यादा डिफिशिएंट है…..

*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via