Delhi Schools Reopens

आज से बजेगी घंटी

दृष्टि ब्यूरो,

केंद्र सरकार ने अनलॉक 4.0 में देश में 9वीं से 12वीं क्‍लास के छात्रों के लिए कुछ ऐहतियात के साथ स्‍कूल खोलने की मंजूरी दे दी है. केंद्र की ओर से जारी गाइडलाइंस में कहा गया है कि स्‍कूलों को कोरोना वायरस से बच्चों को सुरक्षित रखनें के लिए सभी प्रोटोकॉल्‍स का सख्‍ती से पालन करना अनिवार्य होगा. स्‍कूलों के लिए केन्‍द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है वही छात्र स्‍कूल जा सकेंगे, जिनके घर कंटेनमेंट जोन से बाहर हैं. इस दौरान छात्रों के लिए ऑनलाइन क्‍लासेस जारी रहेंगी. गौरतलब है कि कोरोना महामारी को लेकर देशभर के स्कूल पिछले कई महीनों से बंद थे.

सरकार के इस निर्णय के बाद कई राज्यों ने आंशिक रूप से कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों के लिए स्‍कूल खोलने का फैसला किया है. लेकिन ज़्यादातर कई राज्‍यों नें स्‍कूल खोलने के निर्णय को टाल दिया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की गाइडलाइंस के अनुसार स्कूलों में प्रार्थनाएं, खेलकूद जैसी कोई गति‍विधियां नहीं होंगी. सभी शिक्षण संस्थानों को हेल्पलाइन नंबर जारी करने होंगे. एसी का तापमान 24-30 डिग्री के बीच रखना होगा. कमरों में वेंटिलेशन होना चाहिए और जहां तक संभव हो सभी लोग मोबाइल में आरोग्य सेतु ऐप रखें. इसके अलावा थूकने पर सख्त पाबंदी होगी. छात्रों के स्‍कूल आने पर गेट पर ही थर्मल स्‍क्रीनिंग करना और हैंड सैनेटाइज कराना होगा. स्‍कूलों में शिक्षक ऑनलाइन क्‍लास भी लेंगे ताकि स्‍कूल न आने वाले छात्र भी पढ़ सकें. छात्र-शिक्षक एक-दूसरे के नोटबुक, पेन, पेंसिल आदि नहीं लेंगे. कक्षाओं में सोशल डिस्‍टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य होगा, इसके लिए 6 फीट की दूरी रखना है. स्‍कूल में सभी छात्रों, शिक्षकों-कर्मचारियों के लिए मास्‍क लगाना जरूरी होगा. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via