15 अक्तूबर से बंगाल की खाड़ी में फिर से उठेगा चक्रवात ।
बंगाल की खाड़ी में फिर से एक बार चक्रवात बन रहा है,और इस का असर झारखंड में भी 15 अक्तूबर से होने की आशंका है जो की 17 अक्तूबर तक रहेगा. इसके बाद मौसम साफ होने की संभावना है. दिनाक 15 अक्तूबर से ले कर 17 अक्तूबर तक के लिए मौसम केंद्र ने येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम केंद्र के हिसाब से, 15 अक्तूबर से लेकर 17 अक्टूबर तक राज्य के मध्य और दक्षिणी हिस्सों में हल्के से ज्यादा बारिश हो सकती है.
इन्हे भी पढ़े : टेनिस बॉल क्रिकेट संघ के सचिव की बोलेरो के धक्के से मौत, पुत्र ने कहा- हत्या की गयी ।
16 अक्तूबर को राज्य के मध्य तथा, उत्तर-पूर्व और दक्षिणी भागों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है. हल्की बारिश के साथ साथ कही कही गर्जन और वज्रपात भी होने की आशंका है. 17 को भी राज्य में मध्यम से कुछ ज्यादा बारिश होने की संभावना है.
इन्हे भी पढ़े : पहले ही दिन विधानसभा कमेटी को मिले 20 से ज्यादा आवेदन।
18 और 19 अक्तूबर को भी चक्रवात का असर राज्य में दिख सकता है आसमान में बादल छाये रह सकते हैं. इस वर्ष राज्य में मानसून की स्थिति काफी अच्छी रही है. 1 जून 2021 से 30 सितंबर 2021 तक 1043 मिमी बारिश हुई है, जबकि इस अवधि में राज्य में सामान्य बारिश 1054.7 मिमी होने का अनुमान रहता है.