Durga Puja 2018 1539591806

9 तालाबों और 2 डैमों में ही प्रतिमाओं का विसर्जन किया जायेगा।

नवरात्र के नौ दिनों के पूजा के बाद माँ दुर्गा समेत अन्य देवी देवताओ को विजयदशमी के दिन विदा किया जाता है जिसके बाद सभी प्रतिमाओं को कुंड तालाब या नहर में विसर्जित कर देते है,विसर्जन के दौरान भी बड़े जुलुस तथा गाने बजने का मनमोहक कार्यक्रम भी होता है जिसमे श्रद्धालु अपने पूज्य आराध्यो को अपने पीठ पर लिए नाचते गाते हुए खूब हरसो उलास के साथ पूज्य आराध्यो की प्रतिमाओं को विसर्जित किया जाता है और हर वर्ष की तरह अगली वर्ष भी हे देवलोग आप सब ऐसे ही पधारे इसकी कामना की जाती है और मूर्ति या प्रतिमाओं को विसर्जित कर दिया जाता है . लेकिन इस बार पुलिस प्रशासन ने शांतिपूर्ण तरीके से विसर्जन करने का निर्देश दिया है.
इन्हे भी पढ़े :- 15 अक्तूबर से बंगाल की खाड़ी में फिर से उठेगा चक्रवात ।
जिसे लेकर पुलिस बल की तरफ से पूरी तैयारी की जा रही है. इस बार रांची में 9 तालाबों और 2 डैमों में ही प्रतिमाओं का विसर्जन किया जायेगा, जिसको लेकर रांची में मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारियों सहित पुलिस कर्मियों की तैनाती भी की जा रही है . ये सभी पुलिस बल शुक्रवार के दोपहर समय 1 बजे से तालाबों और डैमों पर तैनात हो जायेंगे और शनिवार की देर शाम तक तैनात रहेंगे. मूर्ति विसर्जित करने के लिए जिन 9 तालाबों को तैयार किया गया है वो कुछ इस प्रकार है।
बड़ातालाब
लाइन टैंकताबाल
बटन तालाब
मछली तालाब
हटिया तालाब
जगरनाथपुरतालाब
कांके डैम
जेल तालाब
करम टोली तालाब
इन्हे भी पढ़े :- टेनिस बॉल क्रिकेट संघ के सचिव की बोलेरो के धक्के से मौत, पुत्र ने कहा- हत्या की गयी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via