झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने लंदन में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण, बापू के आदर्शों को याद कर कहा – सत्य, अहिंसा और ईमानदारी आज भी प्रेरणा स्रोत
लंदन : गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने लंदन के प्रतिष्ठित पार्लियामेंट स्क्वायर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने बापू के जीवन और विचारों को याद करते हुए कहा कि उनके सत्य, अहिंसा और ईमानदारी के आदर्श आज भी हमें उद्देश्यपूर्ण नेतृत्व प्रदान करने, समाज की सेवा करने तथा न्याय के मार्ग पर अटल रहने की प्रेरणा देते हैं।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!मुख्यमंत्री ने आगे कहा, “बापू के विचार और जीवन मूल्य न केवल प्रत्येक भारतीय नागरिक के लिए मार्गदर्शक हैं, बल्कि लोकतंत्र के मजबूत स्तंभों को बनाए रखने में भी सदैव हमारा मार्गदर्शन करते हैं। उनके सिद्धांत आज के दौर में भी उतने ही प्रासंगिक हैं जितने स्वतंत्रता संग्राम के समय थे।”
इस कार्यक्रम में झारखंड से अध्ययन के लिए लंदन आए छात्र-छात्राएं (स्कॉलर्स), भारतीय डायस्पोरा के सदस्य तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे। उनकी मौजूदगी ने इस भावपूर्ण श्रद्धांजलि को और अधिक विशेष एवं स्मरणीय बना दिया। मुख्यमंत्री के परिवार के सदस्य भी इस अवसर पर साथ थे।

















