bread pizza 1599293330

Recipe: तवा में यूं झट से बनाएं टेस्टी ब्रेड पिज्जा, खाते ही बन जाएगा बच्चों का फेवरेट

अगर आप बच्चों को नए-नए तरीके से पिज्जा बनाकर खुश करना चाहते हैं तो इस बार ट्राई करें ब्रेड पिज्जा। जाने बनाने की सिंपल विधि।
India TV Lifestyle DeskIndia TV Lifestyle Desk
Published on: September 05, 2020 13:41 IST
ब्रेड पिज्जा रेसिपी- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/FOODBYKHUSHI
ब्रेड पिज्जा रेसिपी
बच्चों को पिज्जा खाना बहुत ही ज्यादा पंसद होता है। बच्चे क्या युवा भी बड़े चाव से इसे खाना पसंद करते हैं। अगर आप बच्चों को नए-नए तरीके से पिज्जा बनाकर खुश करना चाहते हैं तो इस बार ट्राई करें ब्रेड पिज्जा। जो बहुत ही कम समय पर बनकर तैयार हो जाता है। इसके साथ ही इसे बच्चे भी बिना ना किए झट से खा लेंगे। तो फिर देर किस बात की घर पर यूं बनाएं टेस्टी ब्रेड पिज्जा।

ब्रेड पिज्जा बनाने के लिए सामग्री
4-5 ब्रेड के किनारे कटे हुए
थोड़े उबले हुए स्वीट कार्न
आधा कप कचा हुआ शिमला मिर्च
एक बारीक कटा हुआ टमाटर
एक बारीक कटा हुआ प्याज
कद्दूकस किया हुआ मोजरेला चीज
थोड़ा सा मक्खन
स्वादानुसार नमक
पिज्जा या टमैटो सॉस
थोड़ा सा काली मिर्च पाउडर
ऐसे बनाएं ब्रेड पिज्जा
सबसे पहले ब्रेड में थोड़ा सा बटर लगाए। इसके बाद उसके ऊपर पिज्जा या टमैटो कैचप अच्छी तरह से लगा लें। इसके ऊपर थोड़ी सी शिमला मिर्च, टमाटर, प्याज, स्वीट कॉर्न, नमक और काली मिर्च डाल दें। इसके बाद मोजरेला चीज डाल दें। अब तवा को धीमी आंच में गर्म करे। इसके बाद इसमें बटर डालें और इसके गर्म हो जाने के बाद ब्रेड का स्लाइस रख दें। बिल्कुल धीमी आंच कर दें। अब इसके ऊपर एक ढक्कन 4-5 मिनट के लिए बंद कर दें। जब आपका शिमला मिर्च मुलायम हो जाए तो इसे एक प्लेट में निकाल लें। आपका ब्रेड पिज्जा बनकर तैयार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via