Jharkhand's weather will change again, people of Jharkhand will get relief from the heat.

18 अक्तूबर तक जारी रहेगी राज्य में बारिश मौसम केंद्र ने दी जानकारी।

झारखंड में बारिश से नही मिलेगा राहत 21 अक्तूबर तक भरी बरखा होने की संभावना है. जिसके बाद मौसम साफ होने की उम्मीद की जा सकती है. 16 अक्टूबर को भी राज्य के कुछ जिलों में भी रुक रुक कर बारिश हुई है.मौसम विभाग रांची की अनुसार 17 अक्टूबर को राज्य के मध्य झारखंड में गुमला,रांची, हजारीबाग, खूंटी ,बोकारो व रामगढ़ जिले के अलावा उत्तर पूर्वी झारखंड में धनबाद, दुमका, देवघर, गोड्डा, जामताड़ा, गिरिडीह,साहिबगंज व पाकुड़ है, तथा झारखंड के दक्षिणी भाग में पूर्वी व पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा तथा सरायकेला-खरसावां जिले के कुछ भागों में गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने की पूरी पूरी संभावना है.वहीं, 17 से 18 अक्टूबर को राज्य के दक्षिणी-पूर्वी,उत्तरी-पूर्वी और मध्य भागों में किसी किसी स्थान पर भारी बारिश होने के संकेत है.
इन्हे भी पढ़े : 9 तालाबों और 2 डैमों में ही प्रतिमाओं का विसर्जन किया जायेगा।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

मौसम विभाग ने साथ में ये भी चेतावनी जारी की है की हल्के से मध्यम दर्जे की गर्जन हो सकती है. इस बिच राजधानी रांची और उसके पड़ोसी क्षेत्र में सामान्यत बादल घिरे रहेंगे. 17 अक्टूबर को अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 22 डिग्री सेल्सियस रहेगा है. वहीं, 18 अक्टूबर को अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेंटीग्रेड और न्यूनतम 22 डिग्री सेल्सियस रहेगा.
इन्हे भी पढ़े : 15 अक्तूबर से बंगाल की खाड़ी में फिर से उठेगा चक्रवात ।

Share via
Send this to a friend