TIRANGA YATRA

रामगढ़ में 500 मीटर पर भव्य तिरंगा यात्रा । (TIRANGA YATRA)

TIRANGA YATRA

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

झारखंड के रामगढ़ जिला के भुरकुंडा में आजादी की अमृत महोत्सव को लेकर भुरकुंडा कोयलांचल में 500 मीटर पर भव्य तिरंगा यात्रा निकाला गया, तिरंगा यात्रा में हजारों की संख्या में लोग हुए शामिल, गांधी हाई स्कूल और एलाएलाइन इंग्लिश मीडियम स्कूल के बचे हुए तिरंगा यात्रा में शामिल, तिरंगा यात्रा रामनवमी मैदान से लेकर भुरकुंडा थाना मैदान तक पहुंचा जहां लोगों ने बढ़ चढ़कर तिरंगा यात्रा में हुए शामिल,।।

500 मीटर का तिरंगा बनाने में G-16 ग्रुप का विशेष योगदान रहा।।

भुरकुंडा कोयलांचल के लोगों ने कहा कि प्रधानमंत्री के द्वारा हर घर तिरंगा फहराने की बात कही गई है, 13 अगस्त से लेकर 15 अगस्त हर घर में तिरंगा फहराने की बात कही गई है जिसका पुरजोर से भुरकुंडा कोयालांचल में लोगों ने समर्थन दिया है।।, वही तिरंगा यात्रा के दौरान लोगों ने यह भी कहा कि तिरंगा हाथों में जैसे आता है देश की जज्बा और जुनून पैदा होता है।।

Share via
Send this to a friend