राम जन्मभूमि के वार्षिक उत्सव पर रांची में कई मंदिरों में भगवान राम लला की उतारी गई आरती
श्री जन्मभूमि अयोध्या के प्राण प्रतिष्ठा वार्षिकोत्सव के उपलक्ष्य में श्री महावीर मंडल बड़ा तालाब राँची के द्वारा भव्य पूजा अर्चना कर प्रसाद का वितरण किया गया ।
शुरुआत भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी जी , विधायक राँची श्री सी पी सिंह जी , विश्व हिन्दू परिषद के वीरेंद्र साहू जी वरिष्ठ समाजसेवी श्री शंकर दुबे एवं डॉ प्रकाश कुमार के द्वारा किया गया ।
श्री महावीर मंडल बड़ा तालाब राँची के प्रांगण में श्री राम लल्ला एवं महाबली हनुमान की पूजा अर्चना की गई तत्पश्चात सुंदरकांड पाठ किया गया जिसके बाद आरती कर प्रसाद वितरण किया गया ।
बाबूलाल मरांडी ने सभी पुजारियों को शाल देकर सम्मानित किया एवं पूरे राज्य वासियो को वार्षिकोत्सव की हार्दिक बधाई दी ।
श्री महावीर मंडल राँची के पूर्व अध्यक्ष श्री राजीव रंजन मिश्रा ने बताया कि सभी राम भक्तो से 11 जनवरी 2025 को श्री रामनवमी जन्मभूमि तीर्थ छेत्र में मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम जी के प्राण प्रतिष्ठा के वार्षिकोत्सव के अवसर पर श्री महावीर मंडल राँची के द्वारा बड़ा तालाब प्रांगण में भव्य पूजा अर्चना की गई । पूजा अर्चना के पश्चात प्रसाद वितरण किया गया जिसमे हज़ारो की संख्या में राम भक्तो ने प्रसाद ग्रहण किया ।
कार्यक्रम में मुख्यरूप से श्री महावीर मंडल राँची के पूर्व अध्यक्ष राजीव रंजन मिश्रा , वरिष्ठ समाजसेवी रतन जालान , राम बानर सेना के अध्यक्ष लंकेश सिंह एवं श्री चैती दुर्गापूजा महासामिति के महामंत्री सह विश्व हिन्दू परिषद के महानगर उपाध्यक्ष गोपाल पारीक महावीर मंडल हिंदपीढ़ी के रमेश केडिया शामिल थे ।उन्होंने बताया कि सभी सनातनी भाइयो एव धर्म प्रमियों के द्वारा 11 जनवरी 2025 को संध्या की बेला में अपने अपने घरो एवं मंदिरो मे दिप जलाकर और भव्य दीपोत्सव मनाया जाएगा ।
वार्षिकोत्सव में दीपू गाड़ी , बबलू पंडित , बंटी सिंह , इंदर सिंह , राहुल कुमार मिश्रा , विशाल मिश्रा , संजय मिश्रा , निरंजन मिश्रा , दीपू जैस्वाल , राजीव सिंह , इंदर सिंह सहित सैकड़ों सदस्यों ने अहम भूमिका निभाई।