Governor Ramesh Bais

( Governor Ramesh Bais ) राज्यपाल रमेश बैस ने सपरिवार मलूटी मंदिरों में की पूजा जीर्णोद्धार कार्य का किया निरीक्षण।

 

झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस ( Governor Ramesh Bais ) सपरिवार मंदिरों के गांव मलूटी पहुंचे। यहां उन्होंने मां मौलिक्षा मंदिर में पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना की। इसमौके पर जिले के तमाम प्रशासनिक और पुलिस के अधिकारी मौजूद थे। मां मौलिक्षा की पूजा अर्चना के बाद राज्यपाल ने मलूटी के अन्य मंदिरों का भी निरीक्षण किया। पिछले कई वर्षों से इन मंदिरों के जीर्णोद्धार का कार्य चल रहा है। गवर्नर ने टेराकोटा पद्धति से बने इन मंदिरों की नक्काशी और कारीगिरी को देख मंत्रमुग्ध हो गए। मलूटी के ग्रामीणों से भी उन्होंने मंदिरों के बारे में जाना साथ ही मंदिरों के रखरखाव की स्थिति देख वे अधिकारी को यह कहते नजर आए कि इसमें और ध्यान देने की आवश्यकता है। हम आपको बता दें कि मंदिरों के गांव मलूटी में 17वीं सदी में बनी 72 मंदिर शेष बचे हुए हैं। अविभाजित राज्य बिहार के समय मंदिरों की संख्या 108 हुआ करती थी। लेकिन उचित देखरेख के अभाव में यह जीर्णशीर्ण होते चले गए। 2015 में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंदिरों के जीर्णोद्धार कार्य का शिलान्यास किया था। लेकिन आज तक यह पूरा नहीं हो पाया।कार्य को लेकर ग्रामीणों ने कई बार मामला उठाया लेकिन इस मामले पर कोई सार्थक पहल नहीं हो पाया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via