लाठीचार्ज के बाद बाबूलाल मरांडी धरनें पर बैठे
झारखंड विधानसभा के बाहर आज खूब हंगामा हुआ । एक विशेष समुदाय को असेम्बली में कमरा देने के विरोध में प्रदर्शन कर रहे भाजपा नेताओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया. जिसके बाद वहां भगदड़ मच गई है. पुलिस ने लाठीचार्ज तब किया जब BJP कार्यकर्ताओं ने विधानसभा के बाहर जगन्नाथ मंदिर के पीछे बने दूसरे बैरिकेडिंड को भी तोड़ दिया.BJP के कार्यकर्ताओं को बेरिकेटिंग से हटाने के लिये सिपाहियों ने लाठी बरसाई ।। साथ ही वाटर कैनन से पानी का बौछार भी की. जिसके बाद BJP नेता व कार्यकर्ता इधर -उधर भागने लगे । इस घटना के बाद BJP विधायक दल के नेता बाबू लाल मरांडी के साथ प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश और BJP के हजारों कार्यकर्ता बीच सड़क पर बैठ गए . इस मौके पर रांची सांसद संजय सेठ भी मौजूद रहे .हालांकि इस मुद्दे पर आज झारखंड के cm ने कुछ नही कहा है ।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!





