हवलदार की हत्या कर कैदी फरार पुलिस कैदी की छानबीन में जुटी
*झारखंड के हजारीबाग जिले में हवलदार की हत्या कर सजायाफ्ता कैदी फरार, तलाश में जुटी पुलिस*
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!*लोकेशन:झारखंड,
*रिर्पोट: रिकी राज*
*हजारीबाग:* उम्रकैद की सजा काट रहे कैदी शाहिद अंसारी सुरक्षाकर्मी हवलदार की हत्या कर फरार हो गया…सजा काट रहा कैदी शाहिद अंसारी का हजारीबाग शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज चल रहा था…..इलाज के दौरान उसने सुरक्षा में तैनात हवलदार चौहान हेंब्रम की लोहे की रॉड से मारकर हत्या कर दी है…..घटना के बाद हजारीबाग एसपी अरविंद कुमार सिंह, एसडीओ समेत कई पदाधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं…..पूरे मामले की तहकीकात कि जा रही है……वहीं जांच में फॉरेंसिक टीम की भी मदद ली जा रही है. फरार हत्यारे सजायाफ्ता को गिरफ्तार करने के लिए पूरे इलाके में ऑपरेशन चलाया जा रहा है……





