Img 20201217 Wa0035

भर्ती कैम्प के माध्यम से 104 अभ्यर्थियों को किया गया चयनित.

Team Drishti.

देवघर : झारखण्ड सरकार के श्रम,नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के अंतर्गत जिला नियोजनालय देवघर द्वारा युवक/युवतियों को निजि क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आज दिनांक 17.12.2020 को सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बसुवाडीह में एकदिवसीय भर्ती कैम्प का आयोजन किया गया। भर्ती कैम्प के आयोजन का मुख्य उद्देश्य युवक/युवतियों को निजी क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध कराना है। इसमे निजी क्षेत्र के नियोजकों (कंपनी) द्वारा आई टी आई पास छात्रों के लिए रिक्तियों के साथ भाग लिया गया।

आज के भर्ती कैम्प में HRVS India Pvt. Ltd. Recruitment partner of Suzuki moter, Gujarat कंपनी द्वारा 104 अभ्यर्थियो को चयनित किया गया। उक्त कैम्प में 210 की संख्या में छात्रों ने भाग लिया।
कार्यक्रम के दौरान उक्त कंपनी की ओर से श्री नरेंद्र ठाकुर द्वारा बताया गया कि चयनित उम्मीदवारों को संचार के माध्यम से कंपनी में जनवरी 2021 तक बुलाया जाएगा। ज्ञात हो कि नियोजनालय द्वारा समय समय पर सार्वजनिक व निजी क्षेत्र से प्राप्त रिक्तियों के विरूद्ध नियोजनालयो में निबंधित युवक/युवतियों का ही नाम सरकारी व प्राईवेट कंपनियो में नौकरी के लिए सम्प्रेषित किया जाता है। साथ ही नियोजनालय मे कौशल विकास विभाग द्वारा अभ्यर्थियो को कैरियर गाईडेन्स एवं काउन्सलिंग व पुस्तकालय की सुविधाएँ भी दी जाती है। साथ ही प्रतियोगिता परिक्षाओं की तैयारी करनेवाले प्रतियोगियो को आवश्यक गाईडेन्स की सुविधा भी नियोजनालय मे निबंधित युवक/युवतियों को दी जाती है।

इसके अलावे भर्ती कैम्प में उपरोक्त के अलावे श्री शिवनारायण चौधरी, उ0व0लि0, देवघर,श्री सुरेश कुमार दास प्रभारी आईटीआई देवघर , कौशल समन्वयक श्री उदय शंकर साही, कम्पयूटर आपरेटर श्री चंदन कुमार एवं सभी अनुदेशक आईटीआई के आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via