bajra

120 एकड़ जमीन कब्जे की जांच रिपोर्ट गायब करने की होगी पुलिसिया जांच, FIR दर्ज

Ranchi: हेहल अंचल के बजरा मौजा की 120 एकड़ जमीन कब्जे की जांच रिपोर्ट भू-राजस्व विभाग से गायब हो गई थी. इस मामले की जांच अब रांची पुलिस करेगी. विभाग ने संचिका गायब होने को लेकर धुर्वा थाना में प्राथमिकी दर्ज करा दी है. प्राथमिकी में कहा गया है कि यह फाइल काफी महत्वपूर्ण एवं संवेदनशील विषय से संबंधित है. विभाग से किसी फाइल का इन परिस्थितियों में गायब हो जाना गंभीर मामला है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि हेहल अंचल के बजरा मौजा की खाता संख्या-119 के प्लॉट नंबर- 336, सब प्लॉट नंबर- 336/G 2 की भूमि से संबंधित अनियमितताओं की जांच करायी गयी थी. रिपोर्ट में गड़बड़ी उजागर होने के बाद सरकार ने मामले से जुड़े लोगों के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया था. लेकिन कुछ दिन बाद पता चला कि जांच रिपोर्ट ही विभाग से गायब है.

दो पक्ष कर रहे हैं जमीन पर दावा
उल्लेखनीय है कि बजरा मौजा के खाता संख्या – 119 में करीब 20 प्लॉट हैं. जिसकी पूरी जमीन विवादित है. करीब 120 एकड़ जमीन को जबरन दखल कर बेचने की तैयारी की जा रही थी. जमीन पर दो पक्ष अपना दावा करते हैं.

इसे भी पढ़ें

रांची स्मार्ट सिटी: 24 घंटे निगरानी में राजधानी, 40 RLVD, 41 ANPR, 81 सर्विलांस कैमरे से बचना है मुश्किल

करीब 7-8 माह पहले बजरा मौजा की जमीन का मामला चर्चा में आया. Lagatar ने कई खबरें प्रकाशित की. जिसके बाद मामले की जांच का आदेश दिया गया. जांच पूरी भी कर ली गयी थी और कार्रवाई की प्रक्रिया शुरु की जा रही थी. बीच में ही जांच रिपोर्ट ही गायब हो गयी.

दो बिंदुओं पर जांच कर रही है पुलिस
जानकारी के मुताबिक, जांच रिपोर्ट में विभाग के अधिकारियों के साथ-साथ कई वरीय पदाधिकारियों ने नोटिंग भी की थी. फाइल गायब होने के बाद विभाग के द्वारा इस मामले में धुर्वा थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाई जा चुकी है. विभाग द्वारा लिखित शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी है और अब पुलिस इस मामले की जांच में जुट गयी है. पुलिस दो बिंदुओं पर जांच कर रही है. पहला बिंदु यह कि क्या किसी ने जानबूझकर फाइल हटा दी और दूसरा बिंदु यह कि क्या किसी ने फाइल चोरी कर ली

Share via
Share via