Jssc

अब एक ही चरण में होगी JSSC की प्रतियोगी परीक्षाएं, कैबिनेट में प्रस्ताव लाने की तैयारी में सरकार!

Ranchi : झारखंड के बेरोजगार युवाओं को हेमंत सरकार एक बड़ा तोहफा देने की तैयारी में है. यह तोहफा झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) द्वारा ली जाने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओं को लेकर है. विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, जेएसएससी अंतर्गत ली जाने वाली प्रतियोगिता परीक्षा अब केवल एक चरण में होगी. कार्मिक विभाग की ओर से इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. पहले सभी प्रतियोगिता परीक्षाएं दो चरणों यानी पीटी और मेंस के रूप से ली जाती थी. लेकिन अब परीक्षा एक चरण में ही होगी.

संभवतः हेमंत सरकार की अगली कैबिनेट में यह प्रस्ताव आ सकता है. बता दें कि जेएसएससी की ओर से ली जाने वाली परीक्षाओं में सबसे प्रमुख संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा होती है. इसके साथ ही थर्ड और फोर्थ ग्रेड की परीक्षाएं भी आयोजित होती हैं. सभी परीक्षाएं अभी दो चरणों ली जाती हैं, जिसमें वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाते हैं. अंतिम चरण में केवल डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का काम होता है

इसे भी पढ़ें

120 एकड़ जमीन कब्जे की जांच रिपोर्ट गायब करने की होगी पुलिसिया जांच, FIR दर्ज

नियुक्ति प्रकिया की लंबी अवधि को कम करना चाहते हैं सीएम
मुख्यमंत्री का मानना है कि प्रतियोगिता परीक्षा के विज्ञापन निकाले जाने से लेकर अंतिम चरण तक अभ्यर्थियों को कई प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है. इससे अभ्यर्थियों को फाइनल नियुक्ति तक एक लंबी अवधि का इंतजार करना पड़ता है. ऐसे में सीएम चाहते हैं कि इस लंबी अवधि को कम किया जाए, ताकि अभ्यर्थियों को जल्द से जल्द नियुक्ति मिल सके. इसे देखते हुए ही जेएसएससी की परीक्षाएं एक ही चरण में लिये जाने की तैयारी की गयी हैं.

नियुक्ति विज्ञापन को लेकर भी अभ्यर्थियों को मिल सकता है तोहफा
बेरोजगार अभ्यर्थियों को अगली कैबिनेट में रिक्त पदों पर बहाली को लेकर नियुक्ति विज्ञापन का भी तोहफा मिल सकता है. हालांकि यह प्रस्ताव बीते मंगलवार की बैठक में ही लाया जाना था, पर तकनीकि कारणों से यह नहीं आ सका. लेकिन अगली कैबिनेट में इसका आना पुख्ता माना जा रहा हैं.
बता दें कि करीब एक माह पहले ही सीएम ने कार्मिक अधिकारियों को निर्देश दिया था कि विभिन्न विभागों में रिक्त पदों को यथाशीघ्र भरने की दिशा में प्रक्रिया आरंभ करें. उन्होंने एक माह के अंदर नियुक्ति से संबंधित नियमावलियों में जितनी भी विसंगतियां हैं, उन्हें दूर कर विज्ञापन प्रकाशित करने का निर्देश दिया था. मुख्यमंत्री ने कहा था कि इससे राज्य के युवाओं को ज्यादा से ज्यादा अवसर मिलेगा और विभिन्न विभागों में रिक्त पड़े पदों को तत्काल भरा जा सकेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via