Cctv4

रांची स्मार्ट सिटी: 24 घंटे निगरानी में राजधानी, 40 RLVD, 41 ANPR, 81 सर्विलांस कैमरे से बचना है मुश्किल

Ranchi: राजधानी के सारे प्रमुख सड़क और चौक-चौराहे निगरानी में हैं. शहर के अंदर हो रही सारी गतिविधियां रिकॉर्ड हो रही हैं. चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नजर 24 घंटे है. इंपैक्टफुल प्रोजेक्ट ऑफ स्मार्ट सिटी के तहत राजधानी के 40 जंक्शन पर ATCS यानी ऑटोमेटिक ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम लगाये गये हैं. 41 लोकेशन पर ANPR यानी ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रिकॉग्निशन मशीन लगाये गये हैं. जबकि 40 जगहों पर RLVD यानी रेड लाइट वायलेशन डिटेक्टर लगाये गये हैं. क्राइम कंट्रोल के लिए 81 लोकेशन पर सर्विलांस कैमरा लगाये गये हैं. 50 जगहों पर वैरिएबल मैसेज साईन बोर्ड लगाये गये हैं. 50 पब्लिक एड्रेस सिस्टम भी लगाये गये हैं.

इससे आपदा, महामारी को लेकर लोगों को जागरूक और अलर्ट किया जा रहा है. आपात स्थिति पर पुलिस और जनता को भी इस सिस्टम अलर्ट जारी करने की व्यवस्था है. स्मार्ट सिटी में बने कमांड कंट्रोल एंड कम्यूनिकेशन सेंटर से सारे सिस्टम को ऑपरेट किया जा रहा है. 165 करोड़ रुपये से बना यह सिस्टम 24 घंटे काम कर रहा है. सुरक्षा,स्वास्थ्य संबंधी सुविधा,अग्निशमन सुविधा, रांची नगर निगम और स्मार्ट सिटी से जुड़ी समस्याओं का इससे समाधान हो रहा है.

स्पीड वायलेशन डिटेक्टर
राजधानी की सड़कों पर मनचले अक्सर रश ड्राइविंग करते दिख जायेंगे. इन्हें पकड़ने और रश ड्राइविंग पर नकेल कसने के लिए शहर के 10 सड़कों पर एसवीडी लगाये गये हैं. ये हाई स्पीड वाली गाड़ियों की पहचान करते हैं.

इसे भी पढ़ें

सोशल मीडिया पर टिप्पणी को लेकर दर्ज केस में सीएम का पक्ष सुनने के लिये हाई कोर्ट ने नोटिस जारी किया

सीसीटीवी सर्विलांस
क्राइम कंट्रोल के लिहाज से जगह-जगह पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. ये कैमरे काफी दूर से भी किसी भी संदिग्ध की पहचान कर सकते हैं. इसके लिए मुख्य रुप से पीटीजेड,360 डिग्री कैमरे और फिक्स बॉक्स कैमरों का इस्तेमाल किया गया है.

इमरजेंसी कॉल बॉक्स
राजधानी में 50 जगहों पर इमरजेंसी कॉल बॉक्स लगाया गया है. किसी भी आपात स्थिति में पुलिस, स्वास्थ्य सेवा, अग्निशमन या अन्य सेवा की जरुरत है, तो चौराहों पर लगे पीले रंग के बॉक्स का बटन दबाइए. कंट्रोल रुम से प्रतिनिधि आपसे बात करेंगे मदद की जाएगी.

इसे भी पढ़ें

120 एकड़ जमीन कब्जे की जांच रिपोर्ट गायब करने की होगी पुलिसिया जांच, FIR दर्ज

वैरिएबल मैसेज साइन बोर्ड
पूरे शहर को एक बार में कोई सूचना देना हो या सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए 50 चौराहों पर वैरिएबल मैसेज साइन बोर्ड लगाए गए हैं. ये एक एचडी एलइडी हैं, जिसपर मुख्य जानकारी डिस्पले किया जा सकता है. इसका रिजोल्यूशन ऑटोमेटिक दिन और रात के हिसाब से एडजस्ट होते रहता है.

पब्लिक एड्रेस सिस्टम
सरकार की योजनाओं के प्रचार-प्रसार, आपदा, महामारी में लोगों को जागरूक और अलर्ट करने के लिए यह सिस्टम 50 जगहों पर लगाया गया है. किसी बड़ी घटना पर यह पुलिस और आम लोगों को अलर्ट भी कर सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via