lalu prasad

4 मजदूरों ने मौत को दी मात , 64 घण्टो तक जिंदगी और मौत के साथ संघर्ष के बाद लौटे जीवित।

किसी ने सच ही कहा है की जाको राखे साइयां मार सके ना कोई यह वक्तव्य को 4 मजदूरों ने मौत को मात देकर और अपने आप को सुरक्षित रूप से बाहर निकलकर चित्र थार्थ किया है बोकारो जिला के चंदनकियारी विधानसभा छेत्र के अमलाबाद थाना अंतर्गत तिलाताड के चार लोगो ने जो मौत को मात देते हुए 4 दिनों के बाद अपने बाजुओं की ताकत पर 4 दिन से चाल में फंसे चारों लोग लगातार करीब 64 घण्टो तक जिंदगी और मौत के साथ संघर्ष करने के बाद सकुशल बाहर निकल गए है ।वही जिला प्रशासन और एनडीआरएफ की टीम अभी रणनीति बना रही थी की चाल में फसे 4रो तिलाताड़ के ग्रामीणों को कैसे रैक्सू कर निकाला जाय इसपर माथा पेची किया जा रहा था और सुबह होने का इंतजार किया जा रहा था की एनडीआरएफ की टीम घटना स्थल पर पहुंच कर रेक्सू कार्य प्रारंभ करेगी ।लेकिन वह असफल रही। वही चाल में फंसे चारो मजदूर अपनी पूरी ताकत झोंक एव अपनी सूझबूझ से बाहर निकलने में सफल हुए।फसे मजदूर पहले ही बाजुओं के बाल पर भरोसा कर मौत को मात दे कर सुबह 200 फिट जमीन के गर्भ से बाहर निकल गए ।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

इन्हे भी पढ़े :- रजिस्ट्री ऑफिस गोला में निबंधन संबंधित कार्य नियमित करने की मांग, डीसी को सौंपा आवेदन

अवैध उत्खनन गए चाल में फसे चारो लोग अचानक तिलाताड़ ग्राम पहुंच कर परिवार वाले लोगो को भौचक कर दिया । चारो लोगो के फसे होने से जहा परिवार से लेकर पूरे गांव के लोगो में मातम पसरा हुवा था वही चारो लोगो को सकुशल आ जाने से परिवार से लेकर पूरे गांव को लोगो को कुतूहल से भर दिया है चारो लोगो में शामिल रावण रजवार, लछमण रजवार, अनादि सिंह एव भरत सिंह की घर वापसी से तिलाताड गार्मिनो में खुशी की लहर बह रही है यह बाते जोभी सुना वह सारे काम छोड़ तिलाताड गांव पहुंच कर उन चारों लोगो की एक झलक पाने के लिए लोगो का ताता लगा हुवा है वही उनके दिलेरी को सलाम कर रहे है दूसरी चारो लोगो की घर वापसी से पूरे गांव के माहोल को भक्ति मय कर दिया है और खुशियों से भर दिया है चाल में फसे चारो लोगो के की माने तो उनको यह महसूस हुवा की जिंदगी खत्म हो चुकी है लेकिन भगवान और अपने बाजूवो और हौसले पर भरोसा था की हम मौत को भी मात दे पाए है चाल में फसे लोगो की माने तो वह घर पहुंच कर काफी खुश है वह यह मान रहे हैं की उनका दुबारा जन्म हुवा है और भगवान का किरपा है की हम बच गए । ग्रामिनो में काफी खुशी की लहर दौड़ गई है ।

इन्हे भी पढ़े :- भव्य पार्क का निर्माण हुआ, क्षेत्र के लिए बनेगा उपल्ब्धि . पार्क में समय बिताने से मानसिक शांति मिलती है: ममता देवी

Share via
Send this to a friend