20201223 184646

गढ़वा, वी के पांडे.

गढ़वा : नाबालिग के साथ हो रहे अपराध को रोकथाम एवं कमी लाने हेतु गढ़वा पुलिस के द्वारा एक अभियान चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत महिला पदाo एवं अन्य पदा स्कूल और कॉलेज में जा जाकर बच्चों में जन जागरण हेतु क्लास में बता रहें हैं की हमें क्या करना है एवं क्या नहीं करना है। इसी के तहत आज सभी टीम बालिका उच्च विद्यालय में जाकर लड़कियों के साथ क्लास लिया तथा इन सभी के द्वारा बताया गया कि अगर उनके साथ किसी तरह का दुर्व्यवहार किया जा रहा है तो ओ उसे छुपाएं नही बल्कि पुलिस को बताएं ताकि समय रहते आपकी सुरक्षा की जा सके।

पुलिस की इस पहल से छत्राएँ काफ़ी उत्साहित दिखी तथा पुलिस द्वारा उन्हें दिए गए मोबाइल नम्बर पर छेड़खानी की जानकारी देने को बेहिचक कहा गया जिसपर सभी ने ख़ुशी जाहिर की, अगर कोई छात्रा कुछ अपनी बात कहने में किसी कारण वश संकोच करती है तो इसके लिए सभी स्कूलों में गढ़वा थाना पुलिस लेटर बॉक्स लगाएगी जिसकी चाभी थाना इंचार्ज के पास होगी तथा साप्ताहिक लेटर बॉक्स को खोलकर नाम गुप्त रखते हुए शिकायत पर कार्यवाही की जाएगी। पुलिस की इस अनोखी पहल को शहर वासी अच्छी पहल मानते हुए सकरात्मक दृष्टि से देख रहें है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via