20210209 184724

झामुमो विधायक से मिला विस्थापितो का प्रतिनिधि मंडल.

पिपरवार : झामुमो रांची जिला सह सचिव प्रदीप भोगता के नेतृत्व में बेंती के विस्थापितो का प्रतिनिधि मंडल झामुमो महासचिव सह विधायक सीता सोरेन से मंगलवार को उनके आवास पर जाकर मिला। विस्थापित प्रतिनिधि मंडल में बेंती के विस्थापित प्रभात कुमार एवं परमेश्वर गंझू ने विधायक सीता सोरेन को उनके आवास पर मुलाकात कर पिपरवार अशोका क्षेत्र के विस्थापितो की समस्याओं से अवगत कराया। परमेश्वर गंझू ने बताया कि अशोका पिपरवार क्षेत्र में सी सी एल के द्वारा कोयला के खदानों को खोल कर सीसीएल अरबो रुपये का मुनाफा कमा रही है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

पिपरवार अशोका के ग्रामीणों को आज तक बुनियादी सुविधाओं से कोसों दूर है। पिपरवार अशोका से सटे हुए गाँव बेती में लोगों को न ही आवास मुहैया कराया गया है न ही उनके जमीन का मुआवजा दिया गया है ग्रामीण उस खदान के सामने जान को जोखिम में डाल कर रह रहे हैं। साथ हीं बताया की वहां के ग्रामीणों को पेय जल की भी समस्या है उन्हें टैंकर के द्वारा जो पानी दिया जाता है वह बहुत ही गंदा रहता है पीने लायक पानी नहीं मिलता।

पिपवार और बेती अशोका, के ग्रामीणों विस्थापितो को नौकरी और मुआवजा के नाम पर सी सी एल के प्रबन्धन द्वारा सिर्फ आज तक आश्वासन ही यहाँ के ग्रामिणो को मिला है। क्षेत्र में विस्थापितो की नौकरी मुआवाज भी बकाया है तथा विस्थापन और पुनर्वास की समुचित व्यवस्था से यहाँ के ग्रामिण कोसो दूर है आज भी ग्रामीण विस्थापित क्षेत्र में रोजगार, बिजली, पानी ,सड़क जैसी सुविधा भी प्रबंधन ने उपलब्ध नहीं कराया है।

खलारी, मो मुमताज़

Share via
Send this to a friend