SmartSelect 20210703 194956 WhatsApp

गिरिडीह के बेंगाबाद में संदेहास्पद हालात में मिला विवाहिता का शव, मायके वालों ने लगाया दहेज हत्या का आरोप.

गिरिडीह : गिरिडीह के बेंगाबाद थाना इलाके के दतमोरिया गांव में शनिवार की सुबह षासुराल में 20 वर्सिय विवाहिता आरती देवी का शव संदेहास्पद हालात में कमरे में बेड पर पड़ा मिला। जबकि कमरे के सीलिंग पंखे पर दुपता लटका मिला। घटना के बाद शव को छोड़ कर मृतिका के पति पवन पंडित, सास फिटवा देवी और दोनों भैसुर नागों व पंकज पंडित घर पर छोड़ कर फरार हो गए।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

फरार होने से पहले सास फिटवा देवी ने मृतिका आरती देवी के भाई विक्रम पंडित को शुक्रवार की देर रात फ़ोन कर आरती के आत्महत्या किए जाने की सूचना दी। देर रात ही मायके वाले आरती के ससुराल पहुंचे। वही दूसरे दिन शनिवार की सुबह जानकारी मिलने के बाद बेंगाबाद थाना की पुलिस भी घटनास्थल पहुंचे। और पूरे मामले की जानकारी ली। घटनास्थल पहुंची बेंगाबाद थाना पुलिस भी जांच के दौरान पाया कि आरती द्वारा आत्महत्या संभव नहीं। क्योंकि मृतिका कमरे का सीलिंग पंखा और बेड की ऊँचाई बेहद कम था। यही नही बेड पर पाया गया शव ने भी इस दौरान पुलिस के शक को बढ़ा दिया।

जानकारी के अनुसार सदर प्रखंड के सिहोडीह निवासी बिक्रम पंडित की बहन आरती देवी की शादी दो माह पहले बेंगाबाद के दतमोरिया गांव निवासी पवन पंडित के साथ हुआ था। शादी के बाद से ही बाइक की मांग कर आरोपी पति पवन समेत शसुराल वाले मृतिका को प्रताडित कर रहे थे। इसी क्रम में पति षुक्रवार की देर रात मृतिका का शव उसके ससुराल में संदेहास्पद हालात में मिला। इधर बेंगाबाद थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

गिरिडीह, दिनेश

Share via
Send this to a friend