Smartselect 20210703 195602 Whatsapp

जिला योजना अधिकारी ने निति आयोग के सुरक्षित हम, सुरक्षित तुम अभियान के सफल संचालन के दिए निर्देश.

गिरीडीह : निति आयोग के द्वारा पिरामल फाउंडेशन के साथ शुरू किये गए सुरक्षित हम, सुरक्षित तुम अभियान के तहत शनिवार को जिला योजना अधिकारी नोडल ऑफिसर श्री अरुण कुमार सिंह की अध्यक्षता में विडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से आयोजन किया गया। मौके पर जिला योजना अधिकारी सह नोडल ऑफिसर ने बताया की वैक्सिनेशन के लिए सभी सरकारी तंत्र सक्रिय है और इसमे कई NGOs द्वारा भी प्रत्यक्ष/अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग दिया जा रहा है परन्तु शतप्रतिशत समयबाध्य लक्ष्य प्राप्ति हेतु ,जब सभी ngo,महिला मंडल एव इस क्षेत्र के जागरूक स्वयंसेवियो को मिलकर एक साथ इस अभियान में काम करगे तो ज्यादा से ज्यादा लोगो को फ़ायदा होगा और साथ ही साथ वैक्सिनेशन के लिए सभी लोगो को जागरूक करना सहज हो जायेगा।

पिरामल फाउंडेशन के जिला प्रतिनिधि रणजीत जी के द्वारा बताया गया की सुरक्षित हम , सुरक्षित तुम अभियान कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखकर लोगो के बीच जागरूकता फैलाना, तथा घर में रह रहे मरीजो तथा उनके देखभाल करने वाले परिजनों को आवस्यक जानकारियों पहुचाने के उदेश्य से शुरू किया गया है। इसी क्रम में सभी NGOs को अभियान की कार्ययोजना के बारे में पवार पॉइंट प्रेजेंटेशन द्वारा अवगत कराया गया। इसके तहत गिरिडीह जिला में सभी प्रखंडो में विभिन गैर सरकारी संगठनों को चिन्हित किया गया गया है। जिनके माध्यम से संगठनों से लगभग 400 से ज्यादा वालंटियर्स अभियान से जुड़कर इसे सफल बनाने में अपना महतवपूर्ण योगदान देगे।

गिरिडीह, दिनेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via