ट्रक और बाइक के बीच हुई टक्कर में बाइक पर सवार चार युवकों की मौके पर हुई मौत.
गिरिडीह : गिरिडीह-डुमरी मार्ग पर बदडीहा के पास मंगलवार की शाम एक ट्रक व बाइक के बीच टक्कर हो गई। बाइक पर सवार चार युवकों की हादसे में मौत हो गई। तीन युवकों की मौके पर और चौथे की सदर अस्पताल में इलाज़ के क्रम में हो गई। मरने वाले युवक सूरज मरांडी, नारायण सोरेन, तुलसी सोरेन एवं शेखर हांसदा पीरटांड़ प्रखंड के लेढ़वा कसियाडीह गांव के रहने वाले थे। घटना के बाद ट्रक चालक व खलासी मौके से फरार हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोंनों ही वाहनों की रफ्तार तेज थी। चारों युवक एक ही बाइक पर सवार थे। वे दोपहर को खाद खरीदने गिरिडीह आए थे। बाइक से शाम को वापस घर लौट रहे थे। बदडीहा पुल के समीप डुमरी की ओर से गिरिडीह आ रहे ट्रक ने बाइक को रौंद दिया। हादसा देख स्थानीय लोगों ने मुफस्सिल थाने के प्रभारी विनय कुमार राम को फोन से जानकारी दी। पुलिस एंबुलेंस के साथ घटनास्थल पर पहुंची। तीनों शव थाना लाए गए। जख्मी शेखर को सदर अस्पताल भेजा। ट्रक को पुलिस ने जब्त कर लिया है।
मौके पर मौजूद लोगों का कहना था कि यदि एक साथ चार युवक बाइक पर सवार न होते तो उनकी जान बच सकती थी। एक ही बाइक पर चार युवकों के सवार होने से उसके चालक को भी वाहन संभालने में दिक्कत हुई होगी। इसके अलावा बाइक की गति भी तेज थी। इसलिए वह तेजी से आते ट्रक को देखकर उस पर नियंत्रण भी नहीं रख सका। बाइक चालक व अन्य युवकों ने हेलमेट भी नहीं लगाया था। यदि हेलमेट होता तो जान बच सकती थी।