Untitled 1 copy 1

झारखण्ड में कुल कोरोना एक्टिव केसो की संख्या 234 , 12 जिलों में नहीं मिले एक भी कोरोना मरीज

झारखंड के 12 जिलों में मंगलवार को कोरोना का एक भी मरीज नहीं मिला. 24 घंटे में कोरोना के 23 नये मामले सामने आये. वहीं कोरोना को मात देकर ठीक होने वाले लोगों की संख्या 28 हो गयी है. राज्य भर में एक्टिव केसों की संख्या घटकर 234 हो गयी है. वहीं मौत का आंकड़ा बढ़कर 5129 पहुंच गया है.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

इसे भी पढ़े :-

मनरेगा में गड़बड़ी , 12 हज़ार से अधिक शिकायते

झारखंड के इन जिलों में मिले इतने संक्रमित
बोकारो में 01, चतरा में 01, देवघर में 00, धनबाद में 02, दुमका में 00, पूर्वी सिंहभूम में 04, गढ़वा में 00, गिरिडीह में 01, गोड्डा में 00, गुमला में 00 और हजारीबाग में 01 मरीज पाये गये हैं. वहीं जामताड़ा में 00, खूंटी में 02, कोडरमा में 00, लातेहार में 00, लोहरदगा में 01, पाकुड़ में 00, पलामू में 00, रामगढ़ में 02, रांची में 03, साहेबगंज में 02, सरायकेला में 00, सिमडेगा में 00 औऱ पश्चिमी सिंहभूम में 03 नये मामले सामने आये हैं

इसे भी पढ़े :-

झारखण्ड में कुल कोरोना एक्टिव केसो की संख्या 234 , 12 जिलों में नहीं मिले एक भी कोरोना मरीज

Share via
Send this to a friend