अफगानिस्तान में फिर से तालिबान का राज शुरू
एक ओर जहां भारत 15 अगस्त 2021 को अपनी आजादी की 75वीं वर्षगांठ का जश्न मना रहा है, वहीं उसके पड़ोसी देश अफगानिस्तान में फिर से दहशत का राज कायम हो गया है. अफगानिस्तान में फिर से तालिबान का राज शुरू हो गया है. तालिबान के लड़ाकु रविवार को अफगानिस्तान की राजधानी काबुल पहुंच गये और वहां के राष्ट्रपति भवन पर कब्जा जमा लिया. खबर है कि अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अब्दुल गनी ने भी देश छोड़ दिया है,
अफगानिस्तान के ज्यादातर हिस्सों पर तालिबान ने अपना कब्जा जमा लिया है. बीते कुछ दिनों में स्थिति काफी तेजी से बदली और महज 103 दिनों में ही तालिबान ने अफगानिस्तान की सेना को घुटनों पर ला दिया. अफगानिस्तान के मौजूदा आंतरिक मंत्री ने रात 9 बजे से कर्फ्यू का ऐलान किया है. तालिबान ने धमकाया है कि वह शांतिपूर्ण तरीके सत्ता परिवर्तन चाहता है, मगर ऐसा नहीं होने पर वह हिंसा का रास्ता अख्तियार कर सकता है. इसके बाद देश के हालात एकदम बदल गये हैं. दहशत का माहौल कायम हो गया है.
इसे भी पढ़े :-