मॉनसून सत्र: पिछड़ी जातियों को 27% आरक्षण समेत इन मांगों को सदन में रखेगी कांग्रेस
तीन सितंबर (शुक्रवार) से झारखंड विधानसभा का मॉनसून सत्र शुरू हो रही है. मॉनसून सत्र को लेकर प्रदेश कांग्रेस ने फैसला लिया है कि पार्टी राज्य के गरीबों को 27% आरक्षण दिलाने, भाजपा शासनकाल में बने लैंड बैंक में गरीबों की जो जमीन ली गई थी, उसे वापस लौटाने सहित कई मुद्दों को प्रमुखता से उठाएगी. यह फैसला गुरुवार देर शाम कांग्रेस विधायक दल की बैठक में लिया गया.
बिरसा चौक स्थित होटल रासो में कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई. बैठक प्रदेश प्रभारी आरपीएन सिंह की उपस्थिति में हुई. इस बैठक की अध्यक्षता विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने की. पार्टी के सभी 17 विधायक (दीपिका पांडेय सिंह को छोड़ कर) सहित नवनियुक्त अध्यक्ष राजेश ठाकुर और चारों कार्यकारी अध्यक्ष गीता कोड़ा, बंधु तिर्की, शहजदा अनवर, जलेश्वर महतो की उपस्थिति में हुई.
बैठक के बाद प्रभारी आरपीएन सिंह ने मीडिया को बताया कि कांग्रेस पार्टी ने विधानसभा चुनाव के पहले अपनी जितनी भी घोषणा की थी, उन सभी को प्रमुखता से लागू करने पर संकल्पित है. विधानसभा के मॉनसून सत्र में विधायकों द्वारा उठाए जाने वाली बातों को उन्होंने स्पष्टता से कहा है.