IRCTC के शेयर में भरी गिरावट, शुरुआती कारोबार में ही 15 फीसदी गिरा शेयर।
IRCTC का बुधवार के शुरुवाती कारोबार में ही 15 फीसदी से टुटा जिसके बाद कीमत 4558.55 इंडियन रूपए पर आ गया. इस तगड़ी गिरावट के ठीक एक ही दिन पहले यानि मंगलवार को कारोबार की शुरुआत में IRCTC के शेयर में तगड़ा उछाल दर्ज किया गया था और यह 6,396.30 इंडियन रुपये के स्तर पर पहुंच गया था. वही कंपनी का मार्केट कैप 1 लाख करोड़ रुपये के पार चला गया था.
इन्हे भी पढ़े :- छठी जेपीएससी की मेरिट लिस्ट को निरस्त करने के मामले की सुनवाई हुई पूरी, अभ्यर्थियों को हाइकोर्ट के फैसले का अब रहेगा इंतजार ।
लेकिन शेयर मार्केट के कारोबार बंद होते-होते IRCTC लगभग 15 फीसदी जो की तक़रीबन करीब 1400 रुपये है , तक गिरकर 4996.05 इंडियन रुपये पर आ गया.खैर इन सब के बीच एक अछि बात ये रही की गिरावट के बाद शेयर थोड़ा संभालता हुआ दिखा जिसके बाद लगभग 7 फीसदी की गिरावट के साथ 5454.85 इंडियन रूपए के स्तर पर बंद हुआ. बुधवार की सुबह भी IRCTC के शेयर में गिरावट का रुख जारी रहा।
इन्हे भी पढ़े :- झारखण्ड वाशियो के लिए खुशखबरी जल्द ही 550 पदों के लिए निकली जाएगी सरकारी नियुक्ति ।