IMG 20201008 WA0008 compress99

बाबा का ढाबा…

वरीय संवाददाता सौरव सिन्हा….

सोशल मीडिया की मुहिम रंग लाई…अब लोग बड़ी संख्या में बाबा के ढाबे पर भोजन करने पहुँचने लगे है..!!

कल एक बुजुर्ग का वीडियो सोशल मीडिया पर दिखा जिसमें एक बुजुर्ग रोते हुए बता रहे थे कैसे कोई उनके यहां खाने न आता और लाॅकडाउन के बाद से जीविका चलाने में उन्हें तकलीफ हो रही,उनका वीडियो किसी ने ट्वीट किया था। और वो रातों रात ट्विटर पर ‘बाबा का ढाबा’ वायरल हो गया है। इस विडियो को स्टार क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन ने भी ‘बाबा का ढाबा’ के लिए ट्वीट किया है।
IMG 20201008 WA0007 compress64

वीडियो में एक शख्स बाबा के ढाबे में बनी पनीर की सब्जी की तारीफ करते हुए, लोगों से अपील कर रहा है कि बुजुर्ग की मदद की जाए। इतनी उम्र में भी ये अपना ढाबा चला रहे हैं लेकिन ग्राहक नहीं होने के कारण पूरी तरह से टूट चुके हैं। सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होते ही लोग मदद के लिए आगे आए। कई लोगों ने सोशल मीडिया पर बुजुर्ग व्यक्ति की बैंक डिटेल भी मांगी ताकि वो कुछ मदद कर सके। दिल्ली में न रहने वाले लोगों ने कहा कि इनका बैंक एकाउंट दीजिएगा और बुजुर्ग से बोलिएगा कि वो उस पैसे का खाना किसी गरीब को खिला दें।
IMG 20201008 WA0005 compress66
गौरव वासन नाम के एक यूट्यूबर की बदौलत ‘बाबा का ढाबा’ वाले बुजुर्ग जोड़े की दिक्कत सबके सामने आ सकी है। गौरव का ‘स्वाद ऑफिशियल’ नाम का एक यूट्यूब चैनल है और इंस्टाग्राम अकाउंट भी है। ज़ाहिर है दोनों में, कहां कैसा खाना मिलता है, इससे जुड़ी जानकारी दी जाती है। इसी चैनल पर 6 अक्टूबर को 11 मिनट का एक वीडियो डाला गया था। ‘बाबा का ढाबा’ वाले पति-पत्नी का वीडियो। और 7 अक्टूबर को इंस्टाग्राम पर तीन मिनट का वीडियो डाला गया था। अब इसी के कुछ चंक वायरल हो रहे हैं।
IMG 20201008 WA0006 crop 41 compress72
पिछले कई बरसों से कांता प्रसाद और बादामी देवी मालवीय नगर में अपनी छोटी सी दुकान लगा रहे हैं। दोनों की उम्र 80 से ज्यादा हो चुकी है। कांता प्रसाद बताते हैं कि उनके दो बेटे और एक बेटी हैं, लेकिन कोई भी उनकी मदद नहीं करता। सारा काम वो खुद अपनी पत्नी के साथ मिलकर करते हैं। सुबह 6-7 बजे दुकान लगाने पहुंच जाते हैं। साढ़े 9 बजे तक खाना बनकर तैयार हो जाता है। लॉकडाउन के पहले तो फिर भी लोग आते थे, लेकिन लॉकडाउन के बाद कोई नहीं आता। 6 अक्टूबर को पोस्ट इस वीडियो में कांता ने बताया कि दोपहर 1 बजे तक केवल 70 रुपए की बिक्री हुई थी। अपनी दिक्कत बताते-बताते कांता प्रसाद रोने भी लगे।

वीडियो को देखकर भारतीय क्रिकेटर के स्टार स्पिनर आर अश्विन ने कहा है, चलो इस आदमी की भवना और फाइट को टूटने नहीं देते हैं, आइए हम सब इनकी मदद करें। इसके अलावा अश्विन ने लिखा है, मैं भी कुछ मदद करना चाहता हूं। आप बताइये मैं कैसे इनकी मदद करूं।

और आज सभी की मेहनत से इस
मुहिम से दोनों बुजुर्ग के चेहरे का हँसी देख सकते हैं। अच्छा लगता है जब सोशल मीडिया के वजह से किसी के हँसी के कारण बन जाती है..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via