झारखंड के वरिष्ठ आईएएस पूजा सिंघल(puja singhal) के कई ठिकानों पर ई डी की रेड
झारखंड के एक वरिष्ठ IAS पूजा सिंघल (puja singhal) के घर सहित उनके कई ठिकानों पर ED के रेड चल रही है । जानकारी के मुताबिक ED अवैध खनन के मामले में झारखंड सहित कई राज्यों में ईडी की टीम छापेमारी कर रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह ईडी की टीम झारखंड, बिहार, राजस्थान हरियाणा और एनसीआर के 18 जगहों पर एक साथ छापेमारी शुरू की है. रांची में आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल के सरकारी आवास और उनके पति के आवास सहित कई जगह पर ईडी की रेड जारी है. व्यवसायी अमित अग्रवाल के भी कई ठिकानों पर छापेमारी हो रही है. खबर है कि ईडी की टीम दिल्ली से आयी है. हालांकि इस छापेमारी की कोई आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हो पायी है
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!झारखंड सरकार यानि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी के नाक की बाल पूजा सिंघल जी,जिन्होंने मुख्यमंत्री,भाई,गुर्गों व दलालों को कौड़ी के भाव खान आवंटित किया ,आख़िर उनके यहाँ ED का छापा 20 जगह पर चल रहा है, यह छापा राँची,दिल्ली,राजस्थान,मुम्बई में जारी है
— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) May 6, 2022
जानकारी के मुताबिक रांची में ईडी की टीम पंचवटी रेसीडेंसी, ब्लॉक नंबर9, चांदनी चौक हरिओम टावर, नई बिल्डिंग, लालपुर, पल्स हॉस्पिटल, बरियातू, आईएस पूजा सिंघल के सरकारी आवास में छापेमारी कर रही है. हालांकि इसकी आधिकारिक तौर पर कोई पुष्टि नहीं हो पायी है. ईडी के सूत्रों ने बताया कि झारखंड के रांची, खूंटी, राजस्थान के जयपुर, हरियाणा के फरीदाबाद एवं गुरुग्राम, पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता और बिहार के मुजफ्फरपुर में छापेमारी की गई है. वहीं ईडी रेड को लेकर सांसद निशिकांत दुबे ने ट्वीट भी किया है. जिसके बाद मामले ने और तू ले लिया है मामला राजनीतिक रंग भी लेता दिख रहा है क्योंकि जिस तरह निशिकांत दुबे ने ट्वीट किया है उससे तो यह लग रहा है कि कहीं ना कहीं पूरे मामले में राजनीतिक दबिश भी है





