ed saryu roy

रघुवर दास (raghubar das) के समय में प्रेम प्रकाश के कारनामे की जांच हो बाबूलाल को चुनौती सरयू राय

बाबूलाल मरांडी का ट्वीट पर  विधायक सरयू राय की चुनौती, मोदी को बताये प्रेम प्रकाश के सारे कारनामे ,  रघुवर काल   (raghubar das )में प्रेम प्रकाश के कारनामे की जांच कराए।
 झारखंड में ईडी जैसे-जैसे अपनी कार्रवाई आगे बढ़ा रही है झारखंड के नेताओं में बौखलाहट देखने को मिल रहा है नेता एक दूसरे पर आरोप-पत्यारोप लगाते आ रहे हैं  सारे भ्रष्टाचार  एक दूसरे पर थोपा जा रहा है चुके प्रवर्तन निदेशालय की ओर से हो रही कार्रवाई ऐसा प्रतीत होती है मानो भ्रष्टाचार की गंगा में हर सरकार ने डुबकी लगाई हो । लेकिन इसमें एक ऐसा निर्दलीय विधायक सरयू राय है जो खुल कर बैटिंग कर रहे हैं
ताजा मामला यह है कि सरयू राय ने गुरुवार को दो ट्वीट किये. एक तरह उन्होंने भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी  को चुनौती दे डाली. सरयू राय ने लिखा कि अपने पुराने बयानों पर गौर करें औऱ  प्रेम प्रकाश के भ्रष्टाचार की जांच कराने के लिये ईडी पीएम नरेंद्र मोदी से कहें. इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री बाबू लाल मरांडी ने  ट्वीट करते हुए कहा था कि झारखंड में भ्रष्टाचार चरम पर है और ऐसा लगता है कि ED  इस मानसून सत्र से पहले काफी भ्रष्टाचारियों का सफाया करेगी
स्वीट के खेल में सरयू राय भी आगे आते हुए कहते हैं कि बाबूलाल मरांडी को इस बात की भी जांच करने को कहना चाहिए था की रघुवर सरकार के समय में प्रेम प्रकाश को जो काम मिले जो ट्रेडर्स मिले और तमाम जो भ्रष्टाचार उस वक्त हुए प्रेम प्रकाश के जरिए उसकी भी जांच होनी चाहिए
Share via
Send this to a friend