50 हजार का इनामी नक्सली कैलू पासवान एक अन्य सहयोगी के साथ गिरफ्तार। (Naxal Arrest)
Naxal Arrest
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!चतरा : झारखंड-बिहार का कुख्यात अपराधी कैलू पासवान गिरोह के विरुद्ध पुलिस की बड़ी कार्रवाई। 50 हजार का इनामी सरगना कैलू पासवान एक अन्य सहयोगी के साथ गिरफ्तार। एसपी राकेश रंजन द्वारा एसडीपीओ अविनाश कुमार व थाना प्रभारी सचिन दास के संयुक्त नेतृत्व में गठित हंटरगंज थाना पुलिस की स्पेशल टीम ने दिल्ली से किया गिरफ्तार। 5 अवैध देशी पिस्टल, .315 बोर का 12 जिंदा अवैध कारतूस, अलग-अलग घटनाओं में प्रयुक्त विभिन्न कंपनियों का 11 सिमकार्ड, दो मोबाईल व घटनाओं में प्रयुक्त टीवीएस अपाची बाईक जप्त। बिहार पुलिस ने कैलू पर कर रखा था 50 हजार रुपये के इनाम की घोषणा। एसपी राकेश रंजन ने की पुष्टि। पूछताछ के दौरान कैलू ने पुलिस के समक्ष उगले कई राज। बिहार के औरंगाबाद जिले के दाऊदनगर स्थित बैंक से 65 लाख की बैंक डकैती समेत झारखंड-बिहार के कई जिलों में हत्या, डकैती व लूट समेत अन्य 29 आपराधिक कांडों का था वांक्षित। पुलिस खंगाल रही अन्य क्राईम रिकार्ड। कैलू आपराधिक गिरोह बनाकर झारखंड-बिहार में दे रहा था छोटी-बड़ी घटनाओं को अंजाम। दो राज्यों के पुलिस के लिए सिरदर्द बन चुके कैलू की गिरफ्तारी से पुलिस ने ली राहत की सांस।





